शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान शिव का अवतार कहने पर अब सियासत भी गरमाने लगी है. कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सुरेश भारद्वाज के इस तरह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि अंध भक्तों की श्रेणी में सुरेश भारद्वाज ने सबसे ऊपर शामिल होने के लिए ये बयान दिया है. जिस तरह से उत्तराखंड में घटनाक्रम हुआ है तो यहां भी कई मंत्रियों को मुख्यमंत्री बनने की ललक लगी है और उसी के चलती ऐसी बयानबाजी की जा रही है.
सुरेश भारद्वाज को शोभा नहीं देती ऐसी बयानबाजी- विक्रमादित्य
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ही 2 साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि सुरेश भारद्वाज का वह सम्मान करते हैं, वह उनके कुल पुरोहित भी रहे, लेकिन राजनीतिक जीवन में इस तरह की बयानबाजी उन्हें शोभा नहीं देती. ऐसा बयान ना तो आम लोगों को पसंद आएगा और ना ही प्रधानमंत्री मोदी को इस तरह की चाटुकारिता की बयान बाजी अच्छी लगेगी. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं. प्रधानमंत्री केवल बीजेपी के नहीं हैं वह पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. ऐसे में उनके लिए इस तरह की बयानबाजी करना सही नहीं है.
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने जयराम ठाकुर को कहा शुक्रिया तो मुख्यमंत्री ने 'जोड़े हाथ'