ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह की फिसली जुबां, जयराम ठाकुर को बताया सीएम तो विपक्ष ने ली चुटकी - Himachal Vidhansabha winter session last day

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. ऐसे में सदन की कार्रवाही के दौरान कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह की जुबां फिसल गई. उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान चर्चा में हिस्सा लेते हुए जयराम ठाकुर को पूर्व मुख्यमंत्री के स्थान पर मुख्यमंत्री कह दिया. जिससे विपक्षियों ने उनकी खूब चुटकी ली. (Vikramaditya tongue slipped in Himachal Assembly)

Vikramaditya tongue slipped in Himachal Assembly.
विक्रमादित्य सिंह की फिसली जुबां.
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 3:47 PM IST

शिमला: राजनीति में जुबां फिसलने से कई बार रोचक परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं. हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार को सदन में ऐसा ही कुछ सुनने को मिला. कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान चर्चा में हिस्सा लेते हुए जयराम ठाकुर को पूर्व मुख्यमंत्री के स्थान पर मुख्यमंत्री कह दिया. इतना सुनते ही विपक्ष की तरफ से तुरंत मौका लपकते हुए चुटकी ली गई. (Vikramaditya call CM Jairam instead CM Sukhvinder) (Vikramaditya tongue slipped in Himachal Assembly)

सदन में चर्चा के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने सुखविंदर सिंह को सीएम कहने की जगह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कह दिया. दरअसल विक्रमादित्य सिंह सुखविंदर सिंह का नाम लेकर कुछ कह रहे थे, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह कहने की बजाय उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर कह दिया. हालांकि विक्रमादित्य सिंह समय पर अपनी चूक को पहचान गए और तुरंत इसे ठीक भी किया, लेकिन तब तक विपक्ष ने चुटकी ले ली थी.

अकसर ऐसा होता है कि पांच साल दूसरे दल की सरकार चलने पर जुबां पर उसी दल के मुख्यमंत्री का नाम चढ़ जाता है और अनायास ऐसा शब्द निकल भी जाता है. ठीक ऐसा ही विक्रमादित्य सिंह के साथ हुआ. जब युवा विधायक की जुबां फिसली तब तक विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि जल्द ही यह सपना आपके सहयोग से पूरा हो जाएगा. विपक्ष के कुछ सदस्य तो मिशन लोटस की भी बात करते नजर आए. हालांकि सदन में विक्रमादित्य सिंह ने विपक्ष के सदस्यों को ऐसे चटकारे को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया.

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर तो रामराज्य नहीं ला सके, लेकिन अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश में रामराज्य लाने का काम करेंगे. बीजेपी सरकार ने जनता से बड़े-बड़े वादे तो किए थे, लेकिन पूर्व सरकार उन्हें जमीनी स्तर पर नहीं उतार पाई. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बार-बार मंडी एयरपोर्ट की बात करते रहे.

आज तक इस एयरपोर्ट की एक भी ईंट नहीं रखी जा सकी. उन्होंने पूछा कि जिन 69 नेशनल हाईवे की बात की गई थी. आखिर वह नेशनल हाईवे कहां है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को सवाल करने का हक नहीं है. क्योंकि विपक्ष ने जनता के हित में कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि फिलहाल छह महीने तक मौन रहकर सुखविंदर सिंह सरकार की कार्यप्रणाली देखें.

विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हर साल प्रदेश के युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में एक लाख रोजगार देने का वादा पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार बिना बजट के संस्थान खोलने से नहीं चलती. बीजेपी सरकार ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह फैसला लिया. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी सरकार को नकार दिया है. ऐसे में अब विपक्ष को संयम बरतकर नई सरकार का कामकाज देखना चाहिए. (Vikramaditya Singh tongue slipped) (Himachal Vidhansabha winter session) (Himachal Vidhansabha winter session last day)

ये भी पढ़ें: विधानभा में अंतिम दिन सदन की कार्यवाही

शिमला: राजनीति में जुबां फिसलने से कई बार रोचक परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं. हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार को सदन में ऐसा ही कुछ सुनने को मिला. कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान चर्चा में हिस्सा लेते हुए जयराम ठाकुर को पूर्व मुख्यमंत्री के स्थान पर मुख्यमंत्री कह दिया. इतना सुनते ही विपक्ष की तरफ से तुरंत मौका लपकते हुए चुटकी ली गई. (Vikramaditya call CM Jairam instead CM Sukhvinder) (Vikramaditya tongue slipped in Himachal Assembly)

सदन में चर्चा के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने सुखविंदर सिंह को सीएम कहने की जगह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कह दिया. दरअसल विक्रमादित्य सिंह सुखविंदर सिंह का नाम लेकर कुछ कह रहे थे, लेकिन सीएम सुखविंदर सिंह कहने की बजाय उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर कह दिया. हालांकि विक्रमादित्य सिंह समय पर अपनी चूक को पहचान गए और तुरंत इसे ठीक भी किया, लेकिन तब तक विपक्ष ने चुटकी ले ली थी.

अकसर ऐसा होता है कि पांच साल दूसरे दल की सरकार चलने पर जुबां पर उसी दल के मुख्यमंत्री का नाम चढ़ जाता है और अनायास ऐसा शब्द निकल भी जाता है. ठीक ऐसा ही विक्रमादित्य सिंह के साथ हुआ. जब युवा विधायक की जुबां फिसली तब तक विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि जल्द ही यह सपना आपके सहयोग से पूरा हो जाएगा. विपक्ष के कुछ सदस्य तो मिशन लोटस की भी बात करते नजर आए. हालांकि सदन में विक्रमादित्य सिंह ने विपक्ष के सदस्यों को ऐसे चटकारे को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया.

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर तो रामराज्य नहीं ला सके, लेकिन अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश में रामराज्य लाने का काम करेंगे. बीजेपी सरकार ने जनता से बड़े-बड़े वादे तो किए थे, लेकिन पूर्व सरकार उन्हें जमीनी स्तर पर नहीं उतार पाई. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बार-बार मंडी एयरपोर्ट की बात करते रहे.

आज तक इस एयरपोर्ट की एक भी ईंट नहीं रखी जा सकी. उन्होंने पूछा कि जिन 69 नेशनल हाईवे की बात की गई थी. आखिर वह नेशनल हाईवे कहां है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को सवाल करने का हक नहीं है. क्योंकि विपक्ष ने जनता के हित में कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि फिलहाल छह महीने तक मौन रहकर सुखविंदर सिंह सरकार की कार्यप्रणाली देखें.

विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हर साल प्रदेश के युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में एक लाख रोजगार देने का वादा पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार बिना बजट के संस्थान खोलने से नहीं चलती. बीजेपी सरकार ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह फैसला लिया. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी सरकार को नकार दिया है. ऐसे में अब विपक्ष को संयम बरतकर नई सरकार का कामकाज देखना चाहिए. (Vikramaditya Singh tongue slipped) (Himachal Vidhansabha winter session) (Himachal Vidhansabha winter session last day)

ये भी पढ़ें: विधानभा में अंतिम दिन सदन की कार्यवाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.