शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के लिए केवल दो दिन शेष रह गए हैं. सभी दलों के नेता आखिरी समय में भी प्रचार में जुटे हुए हैं और जीत का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस के स्टार प्रचारक और शिमला ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में कांग्रेस की मजबूत सरकार बनाने का दावा किया है. (vikramaditya singh target bjp)
शराब बांटो या बड़े नेता बुलाओ, बनेगी कांग्रेस की सरकार: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा अब चाहे तो प्रदेश में ऊना नंबर वन और संतरा शराब बांट लें, लेकिन हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ही बनेगी. इसके अलावा उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर चाहे तो पीएम मोदी को बुला लें या गृह मंत्री को या फिर पीएम मोदी अमेरिका के अपने साथी ट्रंप को ही क्यों न बुला लें, लेकिन ये बात तय है कि हिमाचल में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. क्योंकि प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है. (Himachal assembly election 2022)
हिमाचलियत पर लड़ा जाएगा चुनाव: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता किसी के झूठे जुमले में नहीं आएगी. हिमाचल में चुनाव हिमाचलियत पर लड़ा जाएगा. प्रदेश सरकार की कारगुजारी पर लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा मतदान से पहले प्रदेश की जनता को कई प्रलोभन देगी लेकिन अब जनता समझ चुकी है.
विक्रमादित्य बोले- आ रही है कांग्रेस: शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है. प्रदेश के युवाओं और पूरी जनता ने ठान लिया है कि हिमाचल में कांग्रेस की मजबूत सरकार को बनाना है. बाहर के नेता आएंगे और भाषण देकर चले जाएंगे. लेकिन कांग्रेस जनता के साथ है और सरकार बनते ही प्रदेश के कर्मचारियों, बागवानों और आम जनता की समस्या का समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा, भाजपा पर जमकर बरसे