शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनावी नतीजे आने में कुछ समय रह गया है. परिणाम से पहले कांग्रेस जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही और मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान भी जारी है. वहीं इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह का का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि होली लॉज के DNA में मांगना नहीं है. (Vikramaditya Singh statement on Congress government)
होली लॉज ने प्रदेश को सिर्फ दिया: उन्होंने कहा कि होली लॉज ने प्रदेश को सिर्फ दिया ही है. कभी मांगने का काम नहीं किया और जो भी निर्णय विधायक दल और हाई कमान का होगा वह माना जाएगा. होली लॉज दशकों से हिमाचल प्रदेश की राजनीति का केंद्रीय बिंदु रहा और आने वाले समय में भी होली लॉज के दरवाजे प्रदेश को जनता के लिए खुले रहेंगे. (himachal election 2022)
कल सब साफ हो जाएगा: उन्होंने कहा कि कल पूरी तस्वीर हिमाचल प्रदेश और देश की जनता के सामने साफ हो जाएगी कि कांग्रेस सरकार बना रही है. पिछले 5 साल में उन्होंने लोगों की आवाज को विधानसभा में उठाया और लोगों के बीच में लगातार 5 साल से हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो भी वादे किए उन्हें सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा.
कल राजीव शुक्ला शिमला आएंगे: वहीं, हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर विक्रामदित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हिमाचल प्रदेश का ऑब्जर्वर बनाया गया और वह कांग्रेस के विधायकों के साथ बैठक करेंगे, ताकि हॉर्स ट्रेडिंग न हो. साथ ही प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला भी कल शिमला पहुंचेंगे. (Rajeev Shukla will come to Shimla tomorrow)
ये भी पढ़ें : हिमाचल में ऑपरेशन लोटस नहीं होगा कामयाब: कुलदीप सिंह राठौर