शिमला : आगामी एक मार्च को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं. जिससे हर वर्ग ने उम्मीद लगाई हुई है लेकिन हिमाचल के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के मुताबिक हर बार की तरह इस बार भी हिमाचल को बजट से कुछ खास नहीं मिलने वाला है. केंद्रीय बजट को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधने के साथ-साथ पीएम मोदी पर चुटकी भी ली है.
बजट पर क्या बोले विक्रमादित्य सिंह- कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्रीय बजट में हिमाचल को हमेशा झुनझुना ही मिला है. बीते दस सालों में मोदी सरकार ने हिमाचल को कुछ नहीं दिया है. हिमाचल को विशेष राज्य के दर्जे की बात हो या रेल लाइन की, हिमाचल के हाथ बजट के दौरान खाली रहे हैं. साल 2022 में केंद्रीय कैबिनेट ने हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा देने को हरी झंडी दी थी लेकिन उसमें भी आगे की कार्यवाही नहीं हुई है. ऐसा लगता है कि मोदी कैबिनेट ने वो फैसला भी सिर्फ चुनाव को ध्यान में रखते हुए लिया था.
'पीएम मोदी का दूसरा घर है हिमाचल'- विक्रमादित्य सिंह ने आगामी बजट को लेकर पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि केंद्रीय बजट में मोदी सरकार ने हिमाचल को कुछ नहीं दिया है. ऐसे में इस बार कम से कम अब 10 साल बाद पीएम मोदी को यह महसूस हो कि हिमाचल उनका दूसरा घर है और अपने इस घर के लिए कुछ अच्छा बजट दूं.
भारत जोड़ो यात्रा का समापन- दरअसल विक्रमादित्य सिंह भारत जोड़ो यात्रा के समापन के मौके पर शिमला में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने तिरंगा फहराया और कांग्रेस सेवादल की टुकड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश में आम लोगों में देश प्रेम व सोहार्द का एक मजबूत संदेश गया हैं. आज जिस तरह से लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं. राहुल गांधी ने 3500 किलोमीटर की पदयात्रा कर एक इतिहास रचा है जो हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण के समापन के बाद अब देश के सभी राज्यों के साथ हिमाचल में भी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई है, इस अभियान में प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर तक के नेता शिरकत करेंगे.
राष्ट्रपित महात्मा गांधी को किया याद- इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के मौके विक्रमादित्य सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा गया. विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बापू के सत्य व अहिंसा के दिखाए रास्ते पर चलने व देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने का आह्वान किया. इस अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान, आनंद कौशल, महासचिव अमित पाल सिंह, यशवंत छाजटा, यशपाल तनाईक, सुशांत कपरेट, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल, जीएस तोमर सहित अन्य नेता व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह बोले: जयराम अभी नए सत्ता से बाहर हुए हैं उनको बयानबाजी करते हुए संयम रखना चाहिए