शिमलाः राजनीतिक दलों के नेता भले ही एक दूसरे के धुर-विरोधी माने जाते हैं, लेकिन जब कोई मुसीबत में होता है तो नेता भी सब कुछ भुला कर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं.
ऐसी ही एक मिसाल कांग्रेस के युवा नेता व शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पेश की है. जब विक्रमादित्य रविवार देर शाम प्रचार के लिए रोहड़ू जा रहे थे तो उन्होंने खड्डा पत्थर के पास एक गाड़ी सड़क पर पल्टी देखी.
जब उन्होंने देखा कि इस गाड़ी में संघ परिवार से जुड़े तीन लोग जख्मी पड़े हैं और कुछ गाड़ी में ही अंदर फंसे हैं तो विक्रमादित्य ने अपने साथी कार्यकर्ताओं की मदद से उसी वक्त घायलों को अपनी गाड़ी में जुब्बल अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज करवाया गया. विक्रमादित्य सिंह ने इस प्रकार मानवता की मिसाल पेश की और इलाज के लिए तड़फ रहे घायलों की मदद की.