ETV Bharat / state

नई घोषणाओं की बजाय पुरानी को पूरा करें नितिन गडकरी, मेकशिफ्ट अस्पतालों की भी हो जांच: विक्रमादित्य

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री महज घोषणाएं करते हैं, लेकिन कार्य को पूरा करने के लिए ध्यान नहीं देते. उन्होने पहले भी कई घोषणाएं की और अब फिर से नई घोषणाओं पर बल दे रहे हैं.

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 9:29 PM IST

शिमला: विधायक विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से नई घोषणाएं करने की बजाय पहले की घोषणाओं को पूरा करने की मांग की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में 2014 में जो नेशनल हाईवे की घोषणा की गई थी, उनपर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है. अभी तक केवल ढाई सौ करोड़ हिमाचल डीपीआर के लिए पैसे मिले और बीजेपी सरकार को 4 साल प्रदेश के अंदर हो चुके हैं. डबल इंजन की बात की जाती है, लेकिन कोई भी घोषणा पूरी नहीं हो रही है.

'नई घोषणाओं की जगह पुरानी पर दें ध्यान'

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल आए हैं, उनका हम स्वागत करते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनसे निवेदन करें कि नई घोषणा करने की बजाय जो पुरानी घोषणा यहां अपने प्रदेश के अंदर की हुई है, नेशनल हाईवे बनाने और फोनलेन के कार्य प्रदेश के अंदर बड़े धीमी गति पर चल रहे हैं, उसको जल्द करवाने के लिए फंडिंग करवाई जाए. उन्होंने कहा कि 1 साल विधानसभा के चुनावों को लेकर रह गया है.

'प्रदेश में कुछ दिनों की मेहमान है जयराम सरकार'

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि यह सरकार प्रदेश में केवल एक पलटूराम सरकार बन कर रह गई है. यह सरकार कैबिनेट की बैठक में फैसले में कुछ और होती है और जमीनी स्तर पर उतरते हुए कुछ और हो जाती है. उन्होंने कहा कि यह सरकार प्रदेश में अब कुछ ही दिनों की मेहमान है. बीजेपी की केंद्र सरकार नई घोषणाओं के झुनझुने प्रदेश की जनता को देना बंद करें क्योंकि प्रदेश की जनता पढ़ी लिखी है और इसका जवाब 2022 में जनता देगी.

वीडियो.

मेकशिफ्ट अस्पताल पर सवाल

विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में बनाए गए मेकशिफ्ट अस्पताल पर भी सवाल उठाए और इसकी जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि मेकशिफ्ट अस्पताल बनाए गए हैं, वह भी कई जगहों पर सब स्टैंडर्ड क्वालिटी के हैं. कई जगहों पर कांगड़ा में देखा गया कि महीने दो महीने में बनने के बाद ही अस्पताल में दरारें आनी शुरू हो चुकी हैं, उनके जो ठेकेदार हैं, वे जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. 15-15 करोड़ के हॉस्पिटल बन रहे हैं लेकिन ये थर्ड ग्रेड क्वालिटी के हॉस्पिटल बनाए गए हैं जिसकी जांच होनी चाहिए.

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह

ये भी पढ़ें- जन्म के बाद गोबर के ढेर में पत्थर से दबा दी नवजात, खून से सनी हुई थी बच्ची

शिमला: विधायक विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से नई घोषणाएं करने की बजाय पहले की घोषणाओं को पूरा करने की मांग की है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में 2014 में जो नेशनल हाईवे की घोषणा की गई थी, उनपर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है. अभी तक केवल ढाई सौ करोड़ हिमाचल डीपीआर के लिए पैसे मिले और बीजेपी सरकार को 4 साल प्रदेश के अंदर हो चुके हैं. डबल इंजन की बात की जाती है, लेकिन कोई भी घोषणा पूरी नहीं हो रही है.

'नई घोषणाओं की जगह पुरानी पर दें ध्यान'

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल आए हैं, उनका हम स्वागत करते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनसे निवेदन करें कि नई घोषणा करने की बजाय जो पुरानी घोषणा यहां अपने प्रदेश के अंदर की हुई है, नेशनल हाईवे बनाने और फोनलेन के कार्य प्रदेश के अंदर बड़े धीमी गति पर चल रहे हैं, उसको जल्द करवाने के लिए फंडिंग करवाई जाए. उन्होंने कहा कि 1 साल विधानसभा के चुनावों को लेकर रह गया है.

'प्रदेश में कुछ दिनों की मेहमान है जयराम सरकार'

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि यह सरकार प्रदेश में केवल एक पलटूराम सरकार बन कर रह गई है. यह सरकार कैबिनेट की बैठक में फैसले में कुछ और होती है और जमीनी स्तर पर उतरते हुए कुछ और हो जाती है. उन्होंने कहा कि यह सरकार प्रदेश में अब कुछ ही दिनों की मेहमान है. बीजेपी की केंद्र सरकार नई घोषणाओं के झुनझुने प्रदेश की जनता को देना बंद करें क्योंकि प्रदेश की जनता पढ़ी लिखी है और इसका जवाब 2022 में जनता देगी.

वीडियो.

मेकशिफ्ट अस्पताल पर सवाल

विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में बनाए गए मेकशिफ्ट अस्पताल पर भी सवाल उठाए और इसकी जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि मेकशिफ्ट अस्पताल बनाए गए हैं, वह भी कई जगहों पर सब स्टैंडर्ड क्वालिटी के हैं. कई जगहों पर कांगड़ा में देखा गया कि महीने दो महीने में बनने के बाद ही अस्पताल में दरारें आनी शुरू हो चुकी हैं, उनके जो ठेकेदार हैं, वे जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. 15-15 करोड़ के हॉस्पिटल बन रहे हैं लेकिन ये थर्ड ग्रेड क्वालिटी के हॉस्पिटल बनाए गए हैं जिसकी जांच होनी चाहिए.

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह

ये भी पढ़ें- जन्म के बाद गोबर के ढेर में पत्थर से दबा दी नवजात, खून से सनी हुई थी बच्ची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.