शिमलाः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली सदन में जैसे ही हंसराज बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष के सभी विधायक उनके चेयर के आगे आकर नारेबाजी करने लगे.
विक्रमादित्य सिंह ने लगाया आरोप
विक्रमादित्य सिंह ने आरोप लगाया कि डिप्टी स्पीकर द्वारा विपक्ष के लिए अभद्र और गैर संसदीय भाषा का प्रयोग किया जा रहा था. विपक्ष के विधायक अपना सदन में रोष प्रकट कर रहे थे ओर विपक्ष के विधायक अपनी सदन में बात रख रहे थे.
जिस तरह से राज्यपाल के सामने डिप्टी स्पीकर ने कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष और विधायकों के साथ धक्का-मुक्की की उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी. आज सदन में डिप्टी स्पीकर को बोलने दिया जा रहा था जबकि वो भी एक्यूड थे जिसके चलते उनका विरोध किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि सदन में डिप्टी स्पीकर द्वारा प्रयोग की गई भाषा अशोभनीय थी. जिसका विरोध किया गया.
विक्रमादित्य सिंह और विधानसभा उपाध्यक्ष के बीच बहसबाजी
बता दें की सदन में जब विधानसभा उपाध्यक्ष अपनी बात कहने के लिए खड़े हुए तो इस पर कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने विपक्षी सदस्यों की ओर इशारा कर कहा कि जिस तरह का व्यवहार इन सबने किया है उसके चलते ये सभी सदन से बाहर होने चाहिए. विक्रमादित्य सिंह विधानसभा उपाध्यक्ष की सीट तक आए और दोनों में बहसबाजी शुरू हो गई.
पढ़ें- बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में विपक्ष ने किया हंगामा, निलंबन वापस लेने की मांग पर सदन से किया वॉकआउट