शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) को लेकर प्रचार चरम पर है. बड़े नेता हिमाचल पहुच रहे हैं. बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह द्वारा वीरभद्र परिवार को लेकर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पंजाब के पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला (Vijay Inder Singla attacks on amit shah ) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस नेताओं पर की गई टिप्पणी पर उन्हें आड़े हाथों लिया है.
मां-बेटे के अमित शाह के बयान पर कांग्रेस का हमला: विजय इंदर सिंगला ने कहा कि अमित शाह ने जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री और आधुनिक हिमाचल के निर्माता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के परिवार पर टिप्पणी की है, उससे हिमाचल की जनता के दिलों को चोट पहुंची है और उसका जवाब प्रदेश की जनता 12 नवंबर को देगी.
"वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के लिए पूरा हिमाचल एक परिवार है. ऐसे में अमित शाह की टिप्पणी हिमाचल की जनता पर की गई टिप्पणी है. हिमाचल की जनता ने वीरभद्र सिंह को हमेशा अपना प्यार दिया है और उसकी बदौलत वह छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे. भाजपा नेता कांग्रेस पर परिवारवाद की बात करते हैं, लेकिन अपने घर में नहीं देखते, जहां उसने खुद परिवारवाद को बढ़ाया है और चुनाव में उतारा है."- विजय इंदर सिंगला,कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता
'भाजपा सरकार के खिलाफ करारी चोट करेगी जनता': विजय इंदर सिंगला ने कहा कि हिमाचल में पिछले वर्ष हुए उपचुनावों में भाजपा को करारी शिकस्त मिली थी और अब भाजपा की हिमाचल से विदाई तय है. आमतौर पर उपचुनाव सत्ताधारी दल के पक्ष में जाते हैं, लेकिन यहां पर ऐसा नहीं हुआ. यहां पर भाजपा सरकार की नाकामियों से कांग्रेस ने सभी उपचुनाव जीते. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने हिमाचल आकर प्रदेश की भाजपा सरकार का जिक्र नहीं किया, क्योंकि इस सरकार की कोई उपलपब्धि ही नहीं है. उन्होंने कहा कि अब हिमाचल को जनता भाजपा सरकार के खिलाफ करारी चोट करेगी और यहां पर कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है.
'बीजेपी सरकार ने नहीं निभाया जनता से किया वादा': कांग्रेस नेता ने कहा कि हिमाचल में भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार नहीं दिया और जो भर्ती हुई हैं, उसमें पेपर लीक हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 9 लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं और इन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है. भाजपा सरकार ने यहां पर ग्लोबल इन्वेस्टर मीट करवाई थी और 96 हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए थे, लेकिन वे जमीन पर नहीं उतरे और युवाओं को रोजगार नहीं मिला है. आज स्थिति यह है कि हिमाचल में बेरोजगारी की दर राष्ट्रीय दर से अधिक है.
कांग्रेस निभाएगी अपना वादा: सिंगला ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हिमाचल के युवाओं से वादा किया है कि सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियों की मंजूरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी है और इसे पार्टी पहली बैठक से ही पूरा करने पर कार्य करेगी. कांग्रेस की 10 गारंटियों से भाजपा बौखला गई है और अब हताशा में अनाप-शनाप बयानबाजी करने लगी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता से जो-जो वादे किए हैं, उसे वह हर हाल में पूरा करती है और भाजपा की तरह वादे करने के बाद उसे नहीं भूलती.
क्या कहा था अमित शाह ने?: अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में दिल्ली में और हिमाचल में मां-बेटे के अलावा कोई दिखाई नहीं पड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद इस कदर हावी है कि युवाओं को कोई मौका ही नहीं मिलने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवारवाद पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि अब राजा रानी का नहीं, जनता का जमाना है. लोकतंत्र का पर्व आया है, अब राजा रानी का जमाना नहीं रहा जनता का जमाना है. (Amit Shah in Himachal)