शिमला: राजधानी शिमला में शुक्रवार रात को सीजन की पहली बर्फबारी हुई. जिसके बाद शनिवार सुबह पूरा शहर बर्फ की सफेद चादर में लिपटा हुआ नजर आया. बर्फबारी से एक ओर शिमला पहुंचे पर्यटक खुश नजर आ रहे हैं, वहीं शहर के लोगों के लिए बर्फबारी मुसीबतें लेकर आई है.
राजधानी शिमला में सड़कों पर बर्फ जमने के कारण सड़कों पर लंबा जाम लग रहा है. कई लोग गाड़ियों समेत अभी भी सड़कों पर फंसे हुए हैं. संजौली ढली बायपास पर शुक्रवार सुबह जमी हुई बर्फ पर दर्जनों गाड़िया स्किड होती नजर आई. इस दौरान लोगों ने बड़ी मुश्किल से गाड़ियों को धक्का लगाकर आगे निकाला.
बता दें कि शनिवार सुबह ऊपरी शिमला को जाने वाली सड़क पर यातायात पूरी तरह से ठप रहा. ढली बायपास होकर जाने वाली सभी गाड़ियां बर्फ में फंस गई. वहीं, कुफरी से ढली तक जाम लगने से सैकड़ों सैलानी फंसे हुए हैं. शुक्रवार रात बर्फबारी से कुफरी में महाराष्ट्र के 90 सैलानी फंस गए थे. शिमला पुलिस ने सभी सैलानियों को कुफरी के होटलों में ठहराया है. सैलानी महाराष्ट्र से कुफरी घूमने आए हैं, लेकिन बर्फबारी के चलते उनकी बसें बर्फ में फंस गई.
एसपी शिमला ओमा पति जम्वाल को जब कुफरी में पर्यटकों के फंसें होने की सूचना मिली तो उन्होंने तुरन्त ढली पुलिस थाना के एसएचओ राजकुमार को तुरंत मोके पर जाकर पर्यटकों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के निर्देश दिए.