शिमला: राजधानी के फिलेटली ब्यूरो काउंटर पर पेन स्टैंड, कॉस्टर्स, कप में लोगों को डाक टिकटों के प्रिंट के साथ मिल सकेंगें. यह पहल डाक विभाग की ओर से डाक टिकटों के संग्रहण का शौक रखने वालों के लिए खास रूप से की गई है.
हर फिलेटली ब्यूरो के काउंटर पर चीजें भारतीय डाक विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है. इसी के तहत शिमला जीपीओ के फिलेटली ब्यूरो काउंटर पर भी यह वस्तुएं पर्यटकों ओर आने वाले डाक टिकट संग्रहनकर्ताओं की खरीद के लिए रखी गई है जिन्हें पर्यटक भी खासा पसंद कर रहे है.
पेन स्टैंड के साथ ही फ्रिज मैग्नेट ओर कॉस्टर्स पर डाक टिकटों की फ़ोटो प्रिंट की गई है जिसे लोग अपने इस्तेमाल के लिए खरीद रहे है. कीमत की बात की जाए तो जुट बैग की कीमत 350, फ्रिज मैग्नेट की 60, पेन स्टैंड क़ी 660, कॉस्टर्स जो मार्बल्स के बनाए गए है उनकी कीमत 1020 ओर कप की कीमत 345 के करीब रखी गई है.
इनके साथ सेंटेड कैंडल्स भी खरीददारी के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है. अभी तक जहां फिलेटली काउंटर को डाक टिकटों के लिए ही जाना जाता था अब उन्हें इन सब वस्तुओं के लिए भी जाना जा रहा है.
शिमला फिलेटली ब्यूरो कॉउंटर के इंचार्ज डी.डी शर्मा ने कहा की जो लोग डाक टिकटों के संग्रहण के शौकीन लोगों के लिए फिलेटली ब्यूरो के काउंटर्स पर अलग-अलग वस्तुएं खरीददारी के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है.
लोग ओर शिमला में पर्यटक इनकी खरीदारी कर रहे है और इन्हें खासा पसंद कर रहे है. डाक टिकटों के संग्रहण के शौकीन सभी वस्तुओं को अपनी कलेक्शन में शामिल कर सकते है. इन सभी वस्तुओं को काउंटर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है उनकी खास बात यह है कि सभी पर अलग-अलग डाक टिकट प्रिंट किए है.