ETV Bharat / state

शिमला पोस्ट ऑफिस में अब कप, पेन स्टैंड पर भी छापे जा रहे डाक टिकट, लोगों में बढ़ी डिमांड - फिलेटली ब्यूरो काउंटर

फिलेटली ब्यूरो काउंटर पर पेन स्टैंड, कॉस्टर्स, कप में लोगों को डाक टिकटों के प्रिंट के साथ मिलेंगे. स्थानीस लोगों के साथ पर्यटक भी खासा पसंद कर रहे है.

postage stamps at Philately Bureau counter
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 12:33 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 4:41 PM IST

शिमला: राजधानी के फिलेटली ब्यूरो काउंटर पर पेन स्टैंड, कॉस्टर्स, कप में लोगों को डाक टिकटों के प्रिंट के साथ मिल सकेंगें. यह पहल डाक विभाग की ओर से डाक टिकटों के संग्रहण का शौक रखने वालों के लिए खास रूप से की गई है.

वीडियो

हर फिलेटली ब्यूरो के काउंटर पर चीजें भारतीय डाक विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है. इसी के तहत शिमला जीपीओ के फिलेटली ब्यूरो काउंटर पर भी यह वस्तुएं पर्यटकों ओर आने वाले डाक टिकट संग्रहनकर्ताओं की खरीद के लिए रखी गई है जिन्हें पर्यटक भी खासा पसंद कर रहे है.

पेन स्टैंड के साथ ही फ्रिज मैग्नेट ओर कॉस्टर्स पर डाक टिकटों की फ़ोटो प्रिंट की गई है जिसे लोग अपने इस्तेमाल के लिए खरीद रहे है. कीमत की बात की जाए तो जुट बैग की कीमत 350, फ्रिज मैग्नेट की 60, पेन स्टैंड क़ी 660, कॉस्टर्स जो मार्बल्स के बनाए गए है उनकी कीमत 1020 ओर कप की कीमत 345 के करीब रखी गई है.

इनके साथ सेंटेड कैंडल्स भी खरीददारी के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है. अभी तक जहां फिलेटली काउंटर को डाक टिकटों के लिए ही जाना जाता था अब उन्हें इन सब वस्तुओं के लिए भी जाना जा रहा है.

शिमला फिलेटली ब्यूरो कॉउंटर के इंचार्ज डी.डी शर्मा ने कहा की जो लोग डाक टिकटों के संग्रहण के शौकीन लोगों के लिए फिलेटली ब्यूरो के काउंटर्स पर अलग-अलग वस्तुएं खरीददारी के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है.

लोग ओर शिमला में पर्यटक इनकी खरीदारी कर रहे है और इन्हें खासा पसंद कर रहे है. डाक टिकटों के संग्रहण के शौकीन सभी वस्तुओं को अपनी कलेक्शन में शामिल कर सकते है. इन सभी वस्तुओं को काउंटर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है उनकी खास बात यह है कि सभी पर अलग-अलग डाक टिकट प्रिंट किए है.

शिमला: राजधानी के फिलेटली ब्यूरो काउंटर पर पेन स्टैंड, कॉस्टर्स, कप में लोगों को डाक टिकटों के प्रिंट के साथ मिल सकेंगें. यह पहल डाक विभाग की ओर से डाक टिकटों के संग्रहण का शौक रखने वालों के लिए खास रूप से की गई है.

वीडियो

हर फिलेटली ब्यूरो के काउंटर पर चीजें भारतीय डाक विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है. इसी के तहत शिमला जीपीओ के फिलेटली ब्यूरो काउंटर पर भी यह वस्तुएं पर्यटकों ओर आने वाले डाक टिकट संग्रहनकर्ताओं की खरीद के लिए रखी गई है जिन्हें पर्यटक भी खासा पसंद कर रहे है.

पेन स्टैंड के साथ ही फ्रिज मैग्नेट ओर कॉस्टर्स पर डाक टिकटों की फ़ोटो प्रिंट की गई है जिसे लोग अपने इस्तेमाल के लिए खरीद रहे है. कीमत की बात की जाए तो जुट बैग की कीमत 350, फ्रिज मैग्नेट की 60, पेन स्टैंड क़ी 660, कॉस्टर्स जो मार्बल्स के बनाए गए है उनकी कीमत 1020 ओर कप की कीमत 345 के करीब रखी गई है.

इनके साथ सेंटेड कैंडल्स भी खरीददारी के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है. अभी तक जहां फिलेटली काउंटर को डाक टिकटों के लिए ही जाना जाता था अब उन्हें इन सब वस्तुओं के लिए भी जाना जा रहा है.

शिमला फिलेटली ब्यूरो कॉउंटर के इंचार्ज डी.डी शर्मा ने कहा की जो लोग डाक टिकटों के संग्रहण के शौकीन लोगों के लिए फिलेटली ब्यूरो के काउंटर्स पर अलग-अलग वस्तुएं खरीददारी के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है.

लोग ओर शिमला में पर्यटक इनकी खरीदारी कर रहे है और इन्हें खासा पसंद कर रहे है. डाक टिकटों के संग्रहण के शौकीन सभी वस्तुओं को अपनी कलेक्शन में शामिल कर सकते है. इन सभी वस्तुओं को काउंटर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है उनकी खास बात यह है कि सभी पर अलग-अलग डाक टिकट प्रिंट किए है.

Intro:अभी तक जो लोग डाक टिकटों के संग्रहण के शौकीन है वह केवल डाक टिकट खरीद कर ही उनका संग्रहण कर सकते है लेकिन अब शिमला के फिलेटली ब्यूरो काउंटर पर पेन स्टैंड, कॉस्टर्स, कप में भी डाक टिकटों का प्रिंट के साथ उन्हें मिल सकेंगें। यह पहल डाक विभाग की ओर से डाक टिकटों के संग्रहण का शौक रखने वालों के लिए खास रूप से की गई है। हर फिलेटली ब्यूरो के काउंटर पर यह चीजें भारतीय डाक विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी के तहत शिमला जीपीओ के फिलेटली ब्यूरो काउंटर पर भी यह वस्तुएं पर्यटकों ओर यहां आने वाले डाक टिकट संग्रहनकर्ताओं को खरीद के लिए रखी गई है जिन्हें पर्यटक भी खासा पसंद कर रहे है।


Body:शिमला फिलेटली ब्यूरो काउंटर पर डाक विभाग की ओर से जुट बैग,पेन स्टैंड,फ्रिज मैग्नेट,कप के साथ ही टाई, पिन ओर कफलिंक्स जिस पर फिलेटली का लोगो लगाया गया है खरीददारी के लिए रखें गए है। पेन स्टैंड के साथ ही फ्रिज मैग्नेट ओर कॉस्टर्स पर डाक टिकटों की फ़ोटो प्रिंट की गई है जिसे लोग अपने इस्तेमाल के लिए कॉउंटर से खरीद रहे है। कीमत की बात की जाए तो जुट बैग की कीमत 350,फ्रिज मैग्नेट की 60,पेन स्टैंड क़ई 660, कॉस्टर्स जो मार्बल्स के बनाए गए है उनकी कीमत 1020 ओर कप की कीमत 345 के करीब रखी गई है। इन सबके अलावा सेंटेड कैंडल्स भी यहां पर खरीददारी के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है। अभी यक जहां फिलेटली काउंटर को डाक टिकटों के लिए ही जाना जाता था अब उन्हें इन सब वस्तुओं के लिए भी जाना जा रहा है।


Conclusion:शिमला फिलेटली ब्यूरो कॉउंटर के इंचार्ज डी.डी शर्मा ने कहा की जो लोग डाक टिकटों के संग्रहण के शौकीन लोगों के लिए फिलेटली ब्यूरो के काउंटर्स पर अलग-अलग वस्तुएं खरीददारी के लिए उपलब्ध करवाई जा रही है। लोग ओर शिमला आने वाले पर्यटक इनकी खरीदारी कर रहे है और इन्हें खासा पसंद कर रहे है। डाक टिकटों के संग्रहण के शौकीन अब डाक टिकटों के साथ ही इन सब वस्तुओं को भी अपनी कलेक्शन में शामिल कर सकते है। इन सभी वस्तुओं को जिन्हें काउंटर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है उनकी खास बात यह है कि सभी पर अलग-अलग डाक टिकट प्रिंट किए है।
Last Updated : Oct 14, 2019, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.