ETV Bharat / state

भारत में अमेरिका के राजदूत ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से की मुलाकात - अमेरिका के राजदूत केनेथ आई. जस्टर

अमेरिका के राजदूत केनेथ आई. जस्टर ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के साथ सांस्कृतिक सम्बन्धों व पर्यटन के विकास पर चर्चा की.

Breaking News
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 10:20 PM IST

शिमला: भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई. जस्टर ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के साथ सांस्कृतिक सम्बन्धों व पर्यटन के विकास पर चर्चा की.

राज्यपाल ने कहा कि साल 1998 में जब वह शहरी विकास मंत्री थे, तब उन्होंने पहली बार अमेरिका की यात्रा की थी. इसके बाद साल 2006 में वह अधिकारिक तौर पर अमेरिका गए थे. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध सदियों पुराने हैं. उन्होंने कहा कि हैदराबाद और तेलंगाना के छात्र अमेरिका के विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में बसे हुए हैं.

वह फार्मा व सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने पर्यटन में सहयोग सुदृढ़ करने और अमेरिका में राज्य के छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र के लिए अधिक अवसर सृजित करने पर चर्चा की. उन्होंने अमेरिका के राजदूत को चीन के साथ हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों के सामरिक मुद्दों के अलावा पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास के बारे में अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूर्ण रूप से सशक्त है.

हिमाचल एक पर्यटन राज्य है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. उन्होंने कहा कि बीते साल राज्य में करीब 1.71 करोड़ पर्यटक आए थे, जिनमें से 1.68 करोड़ भारतीय और 3.82 लाख विदेशी पर्यटक थे. वर्ष 2018 के मुकाबले साल 2019 में पर्यटकों की संख्या में 6.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

राज्यपाल ने कहा कि अगर दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंध मजबूत बने रहेंगे तो विकास की प्रक्रिया भी निरंतर चलती रहेगी. राज्यपाल ने उन्हें हिमाचली टोपी, शॉल व राजभवन का चित्र भेंट कर सम्मानित किया. राजदूत ने भेंट के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि ये उनकी शिमला की पहली यात्रा है. राज्य का वातावरण बहुत सकारात्मक है.

शिमला: भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई. जस्टर ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के साथ सांस्कृतिक सम्बन्धों व पर्यटन के विकास पर चर्चा की.

राज्यपाल ने कहा कि साल 1998 में जब वह शहरी विकास मंत्री थे, तब उन्होंने पहली बार अमेरिका की यात्रा की थी. इसके बाद साल 2006 में वह अधिकारिक तौर पर अमेरिका गए थे. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध सदियों पुराने हैं. उन्होंने कहा कि हैदराबाद और तेलंगाना के छात्र अमेरिका के विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में बसे हुए हैं.

वह फार्मा व सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने पर्यटन में सहयोग सुदृढ़ करने और अमेरिका में राज्य के छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र के लिए अधिक अवसर सृजित करने पर चर्चा की. उन्होंने अमेरिका के राजदूत को चीन के साथ हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों के सामरिक मुद्दों के अलावा पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास के बारे में अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूर्ण रूप से सशक्त है.

हिमाचल एक पर्यटन राज्य है. यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. उन्होंने कहा कि बीते साल राज्य में करीब 1.71 करोड़ पर्यटक आए थे, जिनमें से 1.68 करोड़ भारतीय और 3.82 लाख विदेशी पर्यटक थे. वर्ष 2018 के मुकाबले साल 2019 में पर्यटकों की संख्या में 6.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

राज्यपाल ने कहा कि अगर दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंध मजबूत बने रहेंगे तो विकास की प्रक्रिया भी निरंतर चलती रहेगी. राज्यपाल ने उन्हें हिमाचली टोपी, शॉल व राजभवन का चित्र भेंट कर सम्मानित किया. राजदूत ने भेंट के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि ये उनकी शिमला की पहली यात्रा है. राज्य का वातावरण बहुत सकारात्मक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.