ETV Bharat / state

आनी की 5 पंचायतों में अज्ञात बीमारी ने खराब की लहसुन की फसल, किसानों को भारी नुकसान

इस संबंध में जैसे ही कृषि विभाग की टीम को भनक लगी तो आनी से अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसको लेकर शनिवार को कृषि विभाग आनी के विशेषज्ञ रामचन्द्र की टीम ने पांच पंचायतों के विभिन्न गांव का दौरा किया और मौके पर लहसुन की खराब फसल का निरीक्षण किया.

कृषि विभाग की टीम लहसुन का निरीक्षण करते हुए
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 7:03 PM IST

रामपुर: कुल्लू जिला के आनी की पांच पंचायतों में लहसुन की फसल खराब होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. आनी खण्ड की ग्राम पंचायत खनाग, लझेरी, खनी, कोहिला, कमांद में किसानों की लहसुन की फसल बीमारी लगने के कारण खराब हो गई.

गांव के किसानों ने बताया कि लहसुन को अज्ञात बीमारी लगी है. जिस कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. इस संबंध में जैसे ही कृषि विभाग की टीम को भनक लगी तो आनी से अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसको लेकर शनिवार को कृषि विभाग आनी के विशेषज्ञ रामचन्द्र की टीम ने पांच पंचायतों के विभिन्न गांव का दौरा किया और मौके पर लहसुन की खराब फसल का निरीक्षण किया.

rampur, Farmer worried due to poor garlic crop
कृषि विभाग की टीम लहसुन का निरीक्षण करते हुए

कृषि विभाग के अधिकारी रामचन्द्र ने बताया कि किसानों की 11 लाख का लहसुन खराब हो गया है. जिसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. किसानों को मुआवजा और सहायता देने के लिए सरकार को नुकसान की पूरी रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी. ग्राम पंचायत खनाग के उप प्रधान बुद्धि सिंह राणा ने बताया कि गांव के लोगों ने लहसुन लगाकर अपना रोजगार चलाया है. इस बार लाखों रुपए की लहसुन की फसल अज्ञात बीमारी की चपेट में आ गई जिससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.

किसानों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें पूरा मुआवजा दिया जाए. कृषि विभाग ने किसानों को मौके पर बताया कि वह तीन साल तक अपनी भूमि में लहसुन की फसल की पैदावार नहीं करें. इसके लिए प्राकृतिक खेती को तैयार करने के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और अधिकारी ने बताया की मटर और आलू का बीमा 31 मई तक करें, ताकि बीमारी लगने पर इन फसलों का सरकार बीमा समय पर दे सकें.

रामपुर: कुल्लू जिला के आनी की पांच पंचायतों में लहसुन की फसल खराब होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. आनी खण्ड की ग्राम पंचायत खनाग, लझेरी, खनी, कोहिला, कमांद में किसानों की लहसुन की फसल बीमारी लगने के कारण खराब हो गई.

गांव के किसानों ने बताया कि लहसुन को अज्ञात बीमारी लगी है. जिस कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. इस संबंध में जैसे ही कृषि विभाग की टीम को भनक लगी तो आनी से अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसको लेकर शनिवार को कृषि विभाग आनी के विशेषज्ञ रामचन्द्र की टीम ने पांच पंचायतों के विभिन्न गांव का दौरा किया और मौके पर लहसुन की खराब फसल का निरीक्षण किया.

rampur, Farmer worried due to poor garlic crop
कृषि विभाग की टीम लहसुन का निरीक्षण करते हुए

कृषि विभाग के अधिकारी रामचन्द्र ने बताया कि किसानों की 11 लाख का लहसुन खराब हो गया है. जिसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. किसानों को मुआवजा और सहायता देने के लिए सरकार को नुकसान की पूरी रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी. ग्राम पंचायत खनाग के उप प्रधान बुद्धि सिंह राणा ने बताया कि गांव के लोगों ने लहसुन लगाकर अपना रोजगार चलाया है. इस बार लाखों रुपए की लहसुन की फसल अज्ञात बीमारी की चपेट में आ गई जिससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.

किसानों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें पूरा मुआवजा दिया जाए. कृषि विभाग ने किसानों को मौके पर बताया कि वह तीन साल तक अपनी भूमि में लहसुन की फसल की पैदावार नहीं करें. इसके लिए प्राकृतिक खेती को तैयार करने के लिए किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और अधिकारी ने बताया की मटर और आलू का बीमा 31 मई तक करें, ताकि बीमारी लगने पर इन फसलों का सरकार बीमा समय पर दे सकें.


आनी की पांच पंचायतों में लहसुन की फसल खराब होने से किसान परेशान , कृषि विभाग की टीम ने किया मौके का दौरा

रामपुर बुशहर, 20 अप्रैल मीनाक्षी 
कुल्लू जिला के आनी की पांच पंचायतों में लहसुन की फसल खराब होने से किसानों को भारी नुक्सान हुआ है। आनी खण्ड की ग्रांम पचायत खनाग, लझेरी, खनी, कोहिला, कमांद में किसानों की  लहसुन की फसल बिमारी लगने के कारण खराब हो गईं। गांव के किसानों ने बताया कि लहसुन को अज्ञात बिमारी लगी है। जिस कारण किसानों को भारी नुक्सान हुआ हैं। इस संबंध में जैसे ही  कृषि विभाग की टीम को भनक लगी तो आनी से अधिकारी मौके पर पहुंचे । जिसको लेकर शनिवार को कृषि  विभाग आनी के विशेषज्ञ रामचन्द्र की टीम ने पांच पंचातयों के विभिन्न गांव का दौरा किया और मौके पर लहसुन की खराब फसल का निरिक्षण किया गया कृषि विभाग के अधिकारी रामचन्द्र ने बताया कि किसानों की 11 लाख की लहसुन खराब हो गई है जिसकी पुरी रिपोर्ट तैयार कर ली गई हैं। किसानों को मुआवजा और सहायता देने के लिए सरकार को नुक्सान की पुरी रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। ग्रांम पंचायत खनाग के उप प्रधान बुदीसिहं राणा ने बताया कि गांव के लोगो ने लहसुन लगाकर अपना रोजगार चलाया है इस बार लाखों रूपए की लहसुन की फसल अज्ञात बिमारी की चपेट में आ गई है जिससे किसानों को नुक्सान झेलना पड रहा हैं।  किसानों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें पुरा मुआवजा दिया जाए कृषि विभाग ने किसानों को मौके पर बताया कि वह तीन साल तक अपनी भूमि में लहसुन की फसल की पैदावार नहीं करे इसके लिए प्राकृतिक खेती को तैयार करने के लिए किसानों को  प्रशिक्षण दिया जाएगा। और अधिकारी ने बताया की मटर और आलू का विमा 31 मंई तक करें ताकी विमारी लगनें पर इन फसलों का सरकार वीमा समय पर दे सकें। 

वीडियो : मौके पर पहुंची कृषि विभाग की टीम लहसुन का नरिक्षण करते हुए 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.