शिमला/नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने राजधानी दिल्ली के बादली में जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने सीएए पर कहा कि ये एक्ट अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए शरणार्थियों को भारत ने दी नागरिकता देगा.
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
बादली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की जनसभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के ऊपर जमकर हमला बोला और आम आदमी पार्टी को भी खरी खरी सुनाई. अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन के दौरान कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी देश के हित में नीतियां शुरू की है. उन सभी नीतियों का विरोध अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी कर रहे हैं.
अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन के दौरान आगे कहा कि कांग्रेस ने अपनी नीतियों की वजह से कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनने से पिछले 70 सालों से रोक रखा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 370, 35A को हटाकर कश्मीर को ना सिर्फ भारत का अभिन्न अंग बनाया. बल्कि उसे विकास की राह पर आगे ले जाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 71वां गणतंत्र दिवस: राजपथ पर दिखी भारतीय संस्कृति की झलक