ETV Bharat / state

हिमाचल में शुरू हुई UG तीसरे सत्र की परीक्षाएं, 156 केंद्र स्थापित

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 3:48 PM IST

हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेज में आज से यूजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. प्रदेशभर के करीब 35 हजार विद्यार्थी इन परीक्षाओं में भाग लेंगे. राजधानी शिमला स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थियों ने बताया कि प्रशासन की ओर से परीक्षाओं को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

UG final year exams in Himachal, हिमाचल में यूजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं
फोटो.

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेज में आज से यूजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. प्रदेशभर के करीब 35 हजार विद्यार्थी इन परीक्षाओं में भाग लेंगे. विवि प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों के लिए 156 केंद्र स्थापित किए गए हैं. परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों और शिक्षकों के वैक्सीनेशन भी करवाया गया है.

राजधानी शिमला स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थियों ने बताया कि प्रशासन की ओर से परीक्षाओं को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. जहां एक ओर परीक्षाओं से पहले सभी विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन करवाया गया है. वहीं, दूसरी ओर सैनिटाइजेशन के अलावा उचित शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जा रहा है. विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से परीक्षाएं कराए जाने के फैसले का स्वागत किया.

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जो रहा परीक्षाओं का आयोजन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज में परीक्षाओं का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कराया जा रहा है. सभी विद्यार्थियों के लिए घर के पास भी परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रशासन की ओर से उचित शारीरिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है

इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में कोरोना से बचाव के नियमों का भी सही तरह पालन किया जा रहा है. विद्यार्थियों को बिना मास्क परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा प्रशासन की ओर से उचित शारीरिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- वीडियो: हिमाचल की 'थप्पड़बाज पुलिस', शिमला में पर्यटक के साथ की मारपीट

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेज में आज से यूजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. प्रदेशभर के करीब 35 हजार विद्यार्थी इन परीक्षाओं में भाग लेंगे. विवि प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों के लिए 156 केंद्र स्थापित किए गए हैं. परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों और शिक्षकों के वैक्सीनेशन भी करवाया गया है.

राजधानी शिमला स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थियों ने बताया कि प्रशासन की ओर से परीक्षाओं को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. जहां एक ओर परीक्षाओं से पहले सभी विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन करवाया गया है. वहीं, दूसरी ओर सैनिटाइजेशन के अलावा उचित शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जा रहा है. विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से परीक्षाएं कराए जाने के फैसले का स्वागत किया.

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जो रहा परीक्षाओं का आयोजन

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज में परीक्षाओं का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कराया जा रहा है. सभी विद्यार्थियों के लिए घर के पास भी परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रशासन की ओर से उचित शारीरिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है

इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में कोरोना से बचाव के नियमों का भी सही तरह पालन किया जा रहा है. विद्यार्थियों को बिना मास्क परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा प्रशासन की ओर से उचित शारीरिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- वीडियो: हिमाचल की 'थप्पड़बाज पुलिस', शिमला में पर्यटक के साथ की मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.