शिमला: आईजीएमसी में कोरोना से दो महिलाओं की मौत हो गई है. इनमें एक महिला संजौली शिमला और दूसरी सराह पच्छाद सिरमौर की रहने वाली थी. संजौली की रहने वाली 81 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट 20 अक्तूबर को पॉजिटीव आई थी.
महिला को उपचार के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके चलते 29 अक्टूबर को उसे आईजीएमसी रेफर किया गया था और आज महिला ने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया है. वहीं, 71 वर्षीय सराह पछाद् की रहने वाली महिला की कोरोना रिपोर्ट 23 अक्टूबर को पॉजिटीव आई थी. 24 अक्टूबर को उसे आईजीएमसी में भर्ती किया गया था, लेकिन आज इसकी भी मौत हो गई है.
प्रदेश में अब तक कोरोना से 323 लोगों की मौतें हो चुकी हैं. प्रदेश में कोरोना के दोपहर तक आज 13 नए मामले आए हैं. संक्रमितों में बिलासपुर 6, कुल्लू 2, शिमला 4 और सोलन का 1 मरीज शामिल हैं. अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 22,277 पहुंच गया है. वर्तमान में 2881 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है. वहीं, 19040 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. 25 मरीज ऐसे हैं, जो कि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं.
ये भी पढ़ें- IGMC के MS डॉ. जनक राज हुए कोरोना पॉजिटिव, हिमाचल में फिर बढ़ने लगे मामले