शिमला: उपमंडल चौपाल की देवत पंचायत के कुंबड़ा गांव के एक गरीब परिवार के दो सगे भाई बहन ने जेईई एडवांस और जेईई मेंस परीक्षा पास की है. उन्होंने ये परीक्षा पहली ही कोशिश में पास की है और उपमंडल चौपाल सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है.
गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवार के मुखिया इशाक मोहम्मद और मां मुमताज के घर जन्म लेने वाले मीरान शेख और उसकी बहन नाजिश शेख ने जेईई एडवांस एवं जेईई मेंस परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर दिखाया है. इन दोनों होनहार भाई बहन की प्राथमिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से हुई. इसके बाद इन्होंने दसवीं नेरवा से की और इस परिक्षा में तहसील में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया था.
इसके बाद इनकी जमा एक की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा से हुई. जमा दो की शिक्षा के लिए दोनों भाई बहन अरिहंत स्कूल नाहन चले गए, जहां पर स्कूल के प्रबंध निदेशक सचिन जैन ने इनकी प्रतिभा को देखते हुए दोनों की पढ़ाई का आधा खर्च खुद उठाया. साथ ही इन्हें आईआईटी एवं जेईई की कोचिंग भी दिलवाई. इसी वर्ष दोनों ने अरिहंत स्कूल से जमा दो की परिक्षा पास करने के बाद जेईई की परीक्षाएं पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. भाई का आईआईटी जोधपुर और बहन का एनआईटी हमीरपुर के लिए चयन हुआ है.
मीरान और नाजिश दोनों की उपलब्धि पर प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के लिए महंगे निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करना ही जरूरी नहीं है, बल्कि मेहनत और लगन से सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करके भी बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है. रजनीश किमटा ने कहा कि बेहद गरीब परिवार के इन छात्रों ने सरकारी स्कूलों से अपनी शिक्षा कर यह उपलब्धि अर्जित करते हुए ना केवल चौपाल क्षेत्र बल्कि प्रदेश के सभी छात्रों के लिए एक मिसाल कायम की है.
रजनीश किमटा ने मिरान और नाजिश के परिजनों और क्षेत्रवासियों को बधाई दी है. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने इन होनहार भाई बहन को भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है.
ये भी पढ़ें- बेसहारा पशुओं को बचाने के लिए रोहड़ू में पहल शुरू, गौ सदन निर्माण का काम शुरू