ETV Bharat / state

रामपुर में दो अलग-अलग वाहन दुर्घटनाओं में 1 की मौत, 7 घायल - तकलेच में एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त

शनिवार दोपहर नेशनल हाईवे पांच पर सिंघापुर के पास कार संख्या एचपी 25ए 0529 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. दूसरे मामले में रामपुर के साथ लगते तकलेच में वाहन नंबर एचपी 63-0926 जो खनोटू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया

दुर्घटनाग्रस्त कार
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 5:19 AM IST

रामपुर: एनएच पांच पर सिंघापुर के समीप शनिवार दोपहर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक नौ माह के बच्चे की मौत हो गई. वहीं चार अन्य घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए रामपुर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. हादसे के शिकार शिमला से रामपुर की तरफ जा रहे थे.

two road accident in rampur, रामपुर में दो अलग-अलग वाहन दुर्घटनाओं में 1 की मौत, एनएच पांच पर सिंगापुर के समीप एक्सीडेंट, डीएसपी अभिमन्यु, तकलेच में एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त, ईटीवी भारत
दुर्घटनाग्रस्त कार

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर नेशनल हाईवे पांच पर सिंघापुर के पास कार संख्या एचपी 25 ए 0529 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे के समय कार में चार लोगों सहित एक नौ माह का शिशु भी सवार था.

वीडियो.

वहीं, दूसरे मामले में रामपुर के साथ लगते तकलेच में भी एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया. वाहन नंबर एचपी 63-0926 जो खनोटू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में भी तीन लोग घायल हो गए जिन्हें खनेरी अस्पताल लाया गया. जिनका इलाज यहां पर चल रहा है. डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि घायलों को भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- पानी री शुद्धता च शिमले जो मिल्या छठा स्थान, 21 शहरां री रैंकिंग रिपोर्ट जारी

रामपुर: एनएच पांच पर सिंघापुर के समीप शनिवार दोपहर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक नौ माह के बच्चे की मौत हो गई. वहीं चार अन्य घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए रामपुर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. हादसे के शिकार शिमला से रामपुर की तरफ जा रहे थे.

two road accident in rampur, रामपुर में दो अलग-अलग वाहन दुर्घटनाओं में 1 की मौत, एनएच पांच पर सिंगापुर के समीप एक्सीडेंट, डीएसपी अभिमन्यु, तकलेच में एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त, ईटीवी भारत
दुर्घटनाग्रस्त कार

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर नेशनल हाईवे पांच पर सिंघापुर के पास कार संख्या एचपी 25 ए 0529 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. हादसे के समय कार में चार लोगों सहित एक नौ माह का शिशु भी सवार था.

वीडियो.

वहीं, दूसरे मामले में रामपुर के साथ लगते तकलेच में भी एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया. वाहन नंबर एचपी 63-0926 जो खनोटू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में भी तीन लोग घायल हो गए जिन्हें खनेरी अस्पताल लाया गया. जिनका इलाज यहां पर चल रहा है. डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि घायलों को भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- पानी री शुद्धता च शिमले जो मिल्या छठा स्थान, 21 शहरां री रैंकिंग रिपोर्ट जारी

Intro:रामपुर बुशहर 16 नवम्बर Body:

रामपुर के साथ लगते क्षेत्र सिंगापुर के साथ एक सेंट्रो कार नम्बर एचपी 25 -0529 जो रामपुर से शिमला की और जा रही थी । वहीं वह कार सिंगापुर के पास पहुंच कर क्रैश बेरियर तोड़ कर सतलुज नदी के किनारे जा गीरी। जिसमें एक बच्चे स्मेत पांच लोग स्वार थे। जिसमें से सभी घायलों को खनेरी अस्पताल लाया गया वहां पर राजकर्तिक पुत्र संजय निवासी कल्पा उम्र 9 महिने को डाक्टरों द्वारा मृत घोशित कर लिया। । वहीं उन्य चार लोगों का इलाच खनेरी अस्पताल में चल रहा है।

वहीं रामपुर के साथ लगते तकलेच में भी एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। वाहन नम्बर एचपी 63-0926 मारूती जो खनोटू के पास दुर्घअनाग्रस्त हो गई इस वाहन में भी तीन लोग घायल हो गए जिन्हें खनेरी अस्पताल लाया गया। जिनका इलाज यहां पर चल रहा है।

बाइट : डीएसपी अभिमन्यु। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.