ETV Bharat / state

मतियाना में पहाड़ी दरकने से मलबे की जद में आई 2 जेसीबी मशीनें, यातायात प्रभावित होने से लोग परेशान - NH 5

भारी बारिश के कारण एक ओर जहां प्रदेश भर में भूस्खलन होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं, दूसरी ओर शिमला के मतियाना के समीप पहाड़ी दरकने से NH 5 पर मलबा आ गिरा. जिसकी जद में सड़क किनारे खड़ी दो जेसीबी मशीनें भी आ गई.

जेसीबी मशीन
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 12:28 PM IST

शिमला: प्रदेश में हो रही भारी बरसात के कारण सड़कों के टूटने के साथ वाहनों के दबने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऊपरी शिमला के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर देर रात पहाड़ी दरक गई. मतियाना के समीप दरकी इस पहाड़ी की जद में सड़क किनारे खड़ी की दो जेसीबी मशीनें भी आ गईं.


पहाड़ी का मलबा दोनों जेसीबी के ऊपर आ गिरा. जिससे दोनों मशीनों को काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये रही कि इन दोनों मशीनों में कोई चालक नहीं बैठा था. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

वीडियो


NH 5 पर दरकी इस पहाड़ी से मतियाना के मुख्य बाजार के पास मलबा अभी भी सड़क पर बिखरा हुआ है. जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है. हादसा देर रात को होने की वजह से पीडबल्यूडी इसे अभी तक साफ नहीं करा पाई है.

शिमला: प्रदेश में हो रही भारी बरसात के कारण सड़कों के टूटने के साथ वाहनों के दबने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऊपरी शिमला के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर देर रात पहाड़ी दरक गई. मतियाना के समीप दरकी इस पहाड़ी की जद में सड़क किनारे खड़ी की दो जेसीबी मशीनें भी आ गईं.


पहाड़ी का मलबा दोनों जेसीबी के ऊपर आ गिरा. जिससे दोनों मशीनों को काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये रही कि इन दोनों मशीनों में कोई चालक नहीं बैठा था. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

वीडियो


NH 5 पर दरकी इस पहाड़ी से मतियाना के मुख्य बाजार के पास मलबा अभी भी सड़क पर बिखरा हुआ है. जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है. हादसा देर रात को होने की वजह से पीडबल्यूडी इसे अभी तक साफ नहीं करा पाई है.

Intro:प्रदेश में हो रही भारी बरसात के कारण सड़को के टूटने के साथ वाहनों के दबने का सिलसिला भी अभी जारी है।ऊपरी शिमला के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर देर रात पहाड़ी दरक गई। मतियाना के समीप दरकी इस पहाड़ी की जद में सड़क किनारे खड़ी की दो जेसीबी मशीन आ गई।जिससे दोनो मशीनों के शीशे ओर के पुर्जे टूट गए।पहाड़ी का मलबा दोनों जेसीबी के ऊपर आ गया जिससे दोनों जेसीबी दब गई हालांकि गनीमत ये रही कि इन दोनों मशीनों में कोई चालक नही बैठा था।जिससे कोई जानी नुकसान नही हुआ।लेकिन मशीनो को काफी नुकसान पहुंचा है।राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर दरकी इस पहाड़ी से मतियाना के मुख्य बाजार के पास मलबा अभी भी सड़क पर बिखरा हुआ है जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है।ये हादसा देर रात को हुआ है जिसके चलते अभी pwd इसे साफ नही कर पाई है।जिससे यंहा जाम भी लग रहा है।Body:प्रदेश में हो रही भारी बरसात के कारण सड़को के टूटने के साथ वाहनों के दबने का सिलसिला भी अभी जारी है।ऊपरी शिमला के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर देर रात पहाड़ी दरक गई। मतियाना के समीप दरकी इस पहाड़ी की जद में सड़क किनारे खड़ी की दो जेसीबी मशीन आ गई।जिससे दोनो मशीनों के शीशे ओर के पुर्जे टूट गए।पहाड़ी का मलबा दोनों जेसीबी के ऊपर आ गया जिससे दोनों जेसीबी दब गई हालांकि गनीमत ये रही कि इन दोनों मशीनों में कोई चालक नही बैठा था।जिससे कोई जानी नुकसान नही हुआ।लेकिन मशीनो को काफी नुकसान पहुंचा है।राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर दरकी इस पहाड़ी से मतियाना के मुख्य बाजार के पास मलबा अभी भी सड़क पर बिखरा हुआ है जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है।ये हादसा देर रात को हुआ है जिसके चलते अभी pwd इसे साफ नही कर पाई है।जिससे यंहा जाम भी लग रहा है।Conclusion:प्रदेश में हो रही भारी बरसात के कारण सड़को के टूटने के साथ वाहनों के दबने का सिलसिला भी अभी जारी है।ऊपरी शिमला के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर देर रात पहाड़ी दरक गई। मतियाना के समीप दरकी इस पहाड़ी की जद में सड़क किनारे खड़ी की दो जेसीबी मशीन आ गई।जिससे दोनो मशीनों के शीशे ओर के पुर्जे टूट गए।पहाड़ी का मलबा दोनों जेसीबी के ऊपर आ गया जिससे दोनों जेसीबी दब गई हालांकि गनीमत ये रही कि इन दोनों मशीनों में कोई चालक नही बैठा था।जिससे कोई जानी नुकसान नही हुआ।लेकिन मशीनो को काफी नुकसान पहुंचा है।राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर दरकी इस पहाड़ी से मतियाना के मुख्य बाजार के पास मलबा अभी भी सड़क पर बिखरा हुआ है जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है।ये हादसा देर रात को हुआ है जिसके चलते अभी pwd इसे साफ नही कर पाई है।जिससे यंहा जाम भी लग रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.