शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमण राजभवन तक पहुंच गया है. राज्यपाल की पत्नी वसंथा बंडारू कोरोना पॉजिटिव आई हैं. उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी अस्पताल के स्पेशल वार्ड में दाखिल किया गया है. यही नहीं, राजभवन के हाउस स्टाफ के भी दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दो दिन से राज्यपाल की पत्नी की तबीयत खराब थी.
एहतियात के तौर पर उनकी कोविड जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. राज्यपाल की पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने पर राजभवन में अफरा-तफरी फैल गई. अलबत्ता राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय राजभवन में ही हैं.
राज्यपाल की पत्नी आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. राज्यपाल को भी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. राज्यपाल की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के राजभवन में हाउस स्टाफ के लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया गया. उसमें दो कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए. उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है. राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर के अनुसार एहतियात के तौर पर राज्यपाल की पत्नी को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
राजभवन में उच्च पदस्थ एक अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित
बताया जा रहा है कि राजभवन में उच्च पदस्थ एक अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित हैं और घर पर ही इलाज ले रहे हैं. इसके अलावा एक सेक्शन ऑफिसर और उनका परिवार भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुआ है. वहीं, आईजीएमसी अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राहुल राव के अनुसार राज्यपाल की पत्नी कोरोना पॉजिटिव आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, अभी तक कोरोना संक्रमण के मामलों में नहीं आई कमी