ETV Bharat / state

रामपुर में ढारे पर पेड़ गिरने से मां और बेटी की मौत, 3 अन्य परिवार के सदस्य घायल

रामपुर उपमंडल गौरा मशनु के भाजवा जंगल से बरसात में हुए भूस्खलन क वजह से एक गुर्जर परिवार के ढ़ारे पर पेड़ गिरने से परिवार के दो सदस्यों की मौके पर मौत.

two died due to after falling tree
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 3:02 PM IST

रामपुर: राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल गौरा मशनु के भाजवा जंगल से बरसात में हुए भूस्खलन क वजह से एक गुर्जर परिवार के ढारे पर पेड़ गिरने का मामला सामने आया है. जिसमें परिवार के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के समय परिवार के 5 लोग ढारे में मौजूद थे.

इस हादसे में दो बच्चे बाल-बाल बच गए, लेकिन, मां और बेटी की जान चली गई.

shimla
रामपुर में गुजर समुदाय के एक परिवार के ढ़ारे पर गिरा पेड़

घटना की सूचना मिलते ही सराहन पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई और दमकल विभाग के साथ बचाव कार्य किया गया.

ये भी पढे़ें - IGMC के इतिहास में फिर दर्ज हुई 12 तारीख, पहले ओपन हार्ट सर्जरी अब किया सफल किडनी ट्रांसप्लांट

रामपुर: राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल गौरा मशनु के भाजवा जंगल से बरसात में हुए भूस्खलन क वजह से एक गुर्जर परिवार के ढारे पर पेड़ गिरने का मामला सामने आया है. जिसमें परिवार के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के समय परिवार के 5 लोग ढारे में मौजूद थे.

इस हादसे में दो बच्चे बाल-बाल बच गए, लेकिन, मां और बेटी की जान चली गई.

shimla
रामपुर में गुजर समुदाय के एक परिवार के ढ़ारे पर गिरा पेड़

घटना की सूचना मिलते ही सराहन पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई और दमकल विभाग के साथ बचाव कार्य किया गया.

ये भी पढे़ें - IGMC के इतिहास में फिर दर्ज हुई 12 तारीख, पहले ओपन हार्ट सर्जरी अब किया सफल किडनी ट्रांसप्लांट

Intro:रामपुर बुशहर 13 अगस्त Body:

डारे पर पेड़ गीरने से दो की मौत, एक घायल, मौके के लिए दमखल की टीम रवाना
रामपुर बुशहर , 13 अगस्त मीनाक्षी
शिमला ज़िला के रामपुर उपमंडल के गौरा मशनु के भाजवा के जंगल में गुजरों के कोठे परभारी बारीश से भूस्खलन होने के कारण एक भारी पेड़ गिरने से दो की मौके पर ही मौत हो गई । जबकी एक ब्यक्ति घायल हुआ है । उस निकाल दिया यगा है। इस घटना के समय बच्चो समेत पांच लोग थे। घटना की सूचना मिलते ही सराहन पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। झाकड़ी से पुलिस व दमकल की गाड़ियां भी मौक़े के लिए रवाना की गई है। प्रशासन ने आईटीबीपी सराहना से टीम भेजने का आग्रह किया गया है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.