ETV Bharat / state

रोहड़ू मीट मार्किट में पलटा ट्रक, 24 बकरियों की मौत, चालक घायल - रोहड़ू में ट्रक हुआ हादसे का शिकार

रोहड़ू उपमंडल में तंग सड़क होने के कारण एक ट्रक सड़क से नीचे जा गिरा. हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई है. वहीं, हादसे में हादसे में 24 बकरियां मौके पर मर गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

truck accident in rohru
रोहड़ू में सड़क से नीचे गिरा ट्रक
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 4:46 PM IST

रोहड़ू: जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल में शुक्रवार रात को मीट मार्केट के पास बकरियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया. इस हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई है. वहीं, हादसे में 24 बकरियां मौके पर मर गई.

घायल ट्रक चालक को प्रथामिक उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया गया है. बता दें कि घटना स्थल पर पिछले कुछ सालों से पार्किंग का काम चल रहा है. जिसकी वजह से रोहड़ू से रामपुर जाने वाली सड़क का कुछ हिस्सा ढह गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

शुक्रवार रात के समय मीट मार्किट के जाने वाली सड़क के पास जब ट्रक बैक हो रहा था तो उसके नीचे की जमीन कच्ची होने की वजह से खिसक गई और ट्रक सड़क से नीचे जा गिरा.

इस हादसे में 24 बकरियां मौके पर मर गई. पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. गौर रहे कि कुछ समय पहले भी इस जगह पर तीन बार दुर्घटनाएं हो चुकी है. जिसमें एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का होगा आयोजन, कृषि मंत्री फहराएंगे तिरंगा

रोहड़ू: जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल में शुक्रवार रात को मीट मार्केट के पास बकरियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया. इस हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई है. वहीं, हादसे में 24 बकरियां मौके पर मर गई.

घायल ट्रक चालक को प्रथामिक उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया गया है. बता दें कि घटना स्थल पर पिछले कुछ सालों से पार्किंग का काम चल रहा है. जिसकी वजह से रोहड़ू से रामपुर जाने वाली सड़क का कुछ हिस्सा ढह गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

शुक्रवार रात के समय मीट मार्किट के जाने वाली सड़क के पास जब ट्रक बैक हो रहा था तो उसके नीचे की जमीन कच्ची होने की वजह से खिसक गई और ट्रक सड़क से नीचे जा गिरा.

इस हादसे में 24 बकरियां मौके पर मर गई. पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. गौर रहे कि कुछ समय पहले भी इस जगह पर तीन बार दुर्घटनाएं हो चुकी है. जिसमें एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का होगा आयोजन, कृषि मंत्री फहराएंगे तिरंगा

Intro:ROHRU/25-01-2020/ Pradeep kumar RahiBody:रोहड़ू
वीओः- आज शाम करीब 8:30 बजे मीट मार्केट रोहड़ू के समीप बकरियों से भरा एक ट्रक न. HR-39D-1215 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे गिर गई जिस में ट्रक चालक पटियाला निवासी रमेश घायल हुआ है जिसे रोहड़ू अस्पताल में प्राथमिक उपचार उपरांत IGMC शिमला रेफर कर दिया गया है. इस हादसे में 24 बकरियां मौके पर मर गई हैं. पुलिस ने मौके पर जाकर अभियोग पंजीकृत किया जाकर जांच की जा रही है। इससे पहले भी इस जगह पर तीन बार दुर्घटनाए हो चुकी जिसमेएक व्यक्ति कजान भी गई है
वीओः- जहाँ पर घटना घटी व पिछले कुछ वर्षे से पार्किग काम चल रहा जिसकी वजह से रोहड़ू से रामपुर जाने वाली सड़क ढह गई है । इस स्थान पर सडक काफी तंग चल रही जसकी वजह से यहाँ पर आवाजाही मे काफी दिक्कते पेश आ रही । बीती रात जब मीट मार्किट के जाने वाली सडक के पास ट्रक स स्थान पर बैक रहा था तो उसके निचे की की जमीन कची होने की बजह खिसक गई व ये हादसा पेश आया। लोग यहां पर सड़क के खस्ता हाल होने की वजह से कापी परेशान है।
बाईटः- रोशन जिरान अध्यक्ष मीट मार्किट एसोसिएशन
Conclusion:-बिती रात मीट मार्किट के पास बकरों से भरा ट्रक लुड़का 22 बकरे व बकरियाँ मरी व ड्राईवर धायल ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.