शिमला: कोरोना काल के बाद अब धीरे-धीरे खेल गतिविधियां शुरू हो गयी हैं. इसी कड़ी में जिला शिमला वॉलीबॉल संघ ने बुधवार को खेल परिसर में खिलाड़ियों के ट्रायल लिए. वॉलीबॉल ट्रायल में 70 के करीब लड़कों और 30 के करीब लड़कियों ने भाग लिया. इसमें 12 लड़कों और 12 लड़कियों को चयनित किया गया. अब ये खिलाड़ी जिला शिमला वॉलीबॉल टीम के सदस्य रहेंगे. इसके बाद जिला मंडी में 12 से 14 फरवरी तक होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
महिला और पुरुष टीम का ट्रायल
नेशनल फेडरेशन इंडिया के क्वालीफाईड रेफरी (डीपीई) राजेश शर्मा ने बताया कि लगभग एक साल बाद यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है. कोरोना की वजह से सभी प्रतियोगिताएं बंद थी और इस तरह के आयोजन नहीं हो पा रहे थे. बुधवार को जिला शिमला वॉलीबॉल एसोसिएशन की तरफ से महिला और पुरुष टीम का ट्रायल इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित किया गया. यह ट्रॉयल मंडी में होने जा रही राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है. इसमें 70 लड़कों ने भाग लिया. वॉलीबॉल टीम में 12 सदस्य होते हैं, तो 12 खिलाड़ियों को चुना गया.
30 लड़कियों ने लिया हिस्सा
वहीं, 30 लड़कियों ने भी ट्रायल में हिस्सा लिया. जिसमें 12 का चयन हुआ. इसमें जो खिलाडी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उनका चयन राज्यस्तरीय टीम के लिए किया जाता है और उसके बाद उनका चयन हिमाचल की टीम के लिए किया जाता है. इसके बाद राष्ट्रीय टीम के लिए चयन किया जाएगा.
पढ़ें: पालमपुर: निजी नर्सिंग कॉलेज की 30 और छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, 46 पहुंचा आंकड़ा