ETV Bharat / state

आईजीएमसी में आज से शुरू होगा डिजिटल टोकन का ट्रायल,अस्पताल के न्यू बलॉक में लगी है स्क्रीन - IGMC Hospital

Digital Token In IGMC: आईजीएमसी अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. आईजीएमसी प्रशासन ने इसको लेकर डिजिटल टोकन व्यवस्था फिर से शुरू कर ली है. सोमवार से इस व्यवस्था को लागू करने के लिए पहला ट्रायल होने जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Trial of digital token will start in IGMC
आईजीएमसी में आज से शुरू होगा डिजिटल टोकन का ट्रायल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 9:44 AM IST

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में मरीजों को अब कतारों में खड़े होने से जल्द निजात मिलेगी. दरअसल, आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन सोमवार से डिजिटल टोकन की सुविधा का ट्रायल शुरू करने जा रहा है. इससे मरीजों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. मरीजों को इलाज करवाने के लिए अपनी पर्ची सुरक्षा कर्मी को देनी होगी और सुरक्षा कर्मी उस पर एक नंबर डालेगा. इसके बाद वह नंबर एलईडी स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जाएगा. इससे मरीज को अपनी बारी का आसानी से पता चल सकेगा.

बता दें कि मौजूदा समय में मरीजों को इलाज के लिए घंटों लाइनों खड़े रहना पड़ता है. कई मरीज लाइनों में खड़े तो कई मरीज फर्श पर ही बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आते हैं. आईजीएमसी में रोजा ना हजारों की संख्या में अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में अक्सर मरीजों की ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है. इससे पहले भी आईजीएमसी में इस तरह की व्यवस्था थी लेकिन उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी, लेकिन अस्पताल के एमएस ने इस व्यवस्था को फिर से लागू करने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया है और अब 8 जनवरी से इस व्यवस्था को लेकर ट्रायल भी शुरू किया जाना है.

मरीजों को इलाज के लिए प्रदान की जा रही हर सुविधा: आईजीएमसी के एमएस डॉ. राहुल राव ने बताया कि आईजीएमसी में मरीजों की परेशानी को देखते हुए आज से टोकन व्यवस्था का ट्रायल शुरू किया जा रहा है. जिससे मरीजों को अब इलाज के लिए लाइनों में खड़े रहने से मुक्ति मिलेगी. मरीजों को इलाज के लिए हर सुविधा प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: आईजीएमसी में दो साल से किडनी ट्रांसप्लांट ठप, मरीजों को जाना पड़ रहा दूसरे राज्य

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में मरीजों को अब कतारों में खड़े होने से जल्द निजात मिलेगी. दरअसल, आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन सोमवार से डिजिटल टोकन की सुविधा का ट्रायल शुरू करने जा रहा है. इससे मरीजों को अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. मरीजों को इलाज करवाने के लिए अपनी पर्ची सुरक्षा कर्मी को देनी होगी और सुरक्षा कर्मी उस पर एक नंबर डालेगा. इसके बाद वह नंबर एलईडी स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जाएगा. इससे मरीज को अपनी बारी का आसानी से पता चल सकेगा.

बता दें कि मौजूदा समय में मरीजों को इलाज के लिए घंटों लाइनों खड़े रहना पड़ता है. कई मरीज लाइनों में खड़े तो कई मरीज फर्श पर ही बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आते हैं. आईजीएमसी में रोजा ना हजारों की संख्या में अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में अक्सर मरीजों की ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है. इससे पहले भी आईजीएमसी में इस तरह की व्यवस्था थी लेकिन उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी, लेकिन अस्पताल के एमएस ने इस व्यवस्था को फिर से लागू करने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया है और अब 8 जनवरी से इस व्यवस्था को लेकर ट्रायल भी शुरू किया जाना है.

मरीजों को इलाज के लिए प्रदान की जा रही हर सुविधा: आईजीएमसी के एमएस डॉ. राहुल राव ने बताया कि आईजीएमसी में मरीजों की परेशानी को देखते हुए आज से टोकन व्यवस्था का ट्रायल शुरू किया जा रहा है. जिससे मरीजों को अब इलाज के लिए लाइनों में खड़े रहने से मुक्ति मिलेगी. मरीजों को इलाज के लिए हर सुविधा प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: आईजीएमसी में दो साल से किडनी ट्रांसप्लांट ठप, मरीजों को जाना पड़ रहा दूसरे राज्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.