शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में साल के पहले दिन सोमवार को ही राजधानी ट्रैफिक जाम से जाम हो गई. मिनटों का सफर घंटों में तय होने लगा. यह चौतरफा जाम छोटा शिमला, संजौली लक्कड़ बाजार, समरहिल, कसुम्पटी आईएसबीटी सभी तरफ लग रहा. जिसके कारण बस अड्डे भी घंटों तक खाली पड़े रहे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई टूरिस्ट नए साल का जश्न मनाकर वापस जा रहे हैं, इससे फिर से शहर जाम हो गया. बीते 24 घंटों में शिमला में लगभग 20 हजार गाड़ियां पहुंची. शिमला पुलिस का कहना है कि ज्यादातर टूरिस्टों को वापस जाने के लिए बाइपास रोड का इस्तेमाल करना चाहिए. यहां पर जाम कम लगेगा, जबकि शिमला शहर के अंदर सर्कुलर रोड पर एक साथ गाड़ियों के जमावड़े से जाम लगता है.
ये भी पढ़ें- नए साल पर मौसम का हाल, इस दिन तक मौसम रहेगा साफ, बर्फबारी के लिए करना होगा इंतजार
शिमला पुलिस का कहना है कि टूटीकंडी, भट्टाकुफर और ढली बायपास से पर्यटक सीधे शोघी पहुंच सकते हैं. शिमला में सबसे ज्यादा जाम की परेशानी 103 रोड से विधानसभा, छराबड़ा से ढली, संजौली से पुराना बस स्टैंड, बालूगंज से समरहिल तक है. दोनों तरफ से ट्रैफिक का फ्लो बढ़ने से यहां पर जाम की स्थिति बनी रही. कई जगह बेतरतीब पार्किंग भी होती है. इस कारण भी अकसर जाम लग जाता है. जाम लगने के कारण लोगों को घंटों तक बस अड्डे पर खड़े रहना पड़ा. वहीं, समय पर भी बस नहीं पहुंची. लोग भी अपने गंतव्य तक समय पर नहीं पहुंच पाए. जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
![Shimla Traffic Jam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-01-2024/hp-sml-01-treficjam-hp10001_01012024140525_0101f_1704098125_393.jpg)
ये भी पढ़ें- बड़ी राहत: नए साल में बढ़ी राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी की डेडलाइन
गौरतलब है कि शिमला में व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया था. इसके अलावा बाहरी राज्यों से आ रही गाड़ियों को पार्क करवाने के लिए अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था भी की गई थी. कई शिक्षण संस्थानों के ग्राउंड का इस्तेमाल पार्किंग के तौर पर हो रहा है. इसके अलावा शिमला में वन मिनट ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया है. इस प्लान के तहत गाड़ियों को वन मिनट के अंतराल में हॉल्टिंग पॉइंट से शहर की तरफ भेजा जाता है. पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सड़क पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियों को भी हटा रही थी. सड़क पर जाम ना लगे इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस जवान तैनात किए हैं जो कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में सुबह से शाम तक लगे थे, लेकिन अधिक संख्या में गाड़ियों के आने से जाम लगा रहा.
![Shimla Traffic Jam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-01-2024/hp-sml-01-treficjam-hp10001_01012024140525_0101f_1704098125_999.jpg)
ये भी पढ़ें- शिमला में भीषण अग्निकांड: बेघर हुए 9 परिवार, 81 कमरे जलकर राख
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि नए साल पर काफी संख्या में बाहरी राज्य से लोग शिमला आते हैं. ऐसे में उनको कोई परेशानी ना हो इसको लेकर पुलिस सतर्क है. पुलिस ने बैरियर पर ही व्यवस्था की है जो कि पर्यटकों को पार्किंग की व अन्य जानकारी उपलब्ध करवाएगा. वहीं, पर्यटकों को परेशानी न हो इसके लिए उचित व्यवस्था कर रही है.
ये भी पढ़ें- Horoscope 2024 : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन