ETV Bharat / state

मैहली कसुम्पटी शाेघी हाईवे पर फंसा ट्रक, घंटे भर लगा जाम, डायवर्ट करना पड़ा रूट - Truck stuck in shimla

मैहली कसुम्पटी शाेघी हाईवे पर सुबह से लंबा जाम लगा हुआ (Truck stuck in shimla) है. दरअसल यहां पर एक ट्राला खराब हाे गया है, जिसके चलते सुबह से जाम की स्थिति बनी हुई है. जाम के चलते एक एंबुलेंस भी इसमें फंस गई और करीब एक घंटे तक यहां पर वाहनों की कोई आवाजाही नहीं हो सकी. हालांकि, अब एक तरफ का ट्रैफिक खोल दिया गया है. लेकिन, दूसरे तरफ से वाहनों में आवाजाही अभी भी बंद है.

Truck stuck in shimla
शिमला में फंसा ट्राला
author img

By

Published : May 20, 2022, 1:36 PM IST

शिमला: मैहली कसुम्पटी शाेघी हाईवे पर सुबह से लंबा जाम लगा हुआ (Truck stuck in shimla) है. दरअसल यहां पर एक ट्राला खराब हाे गया है, जिसके चलते सुबह से जाम की स्थिति बनी हुई है. जाम के चलते एक एंबुलेंस भी इसमें फंस गई और करीब एक घंटे तक यहां पर वाहनों की कोई आवाजाही नहीं हो सकी. हालांकि, अब एक तरफ का ट्रैफिक खोल दिया गया है. लेकिन, दूसरे तरफ से वाहनों में आवाजाही अभी भी बंद है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक को कसुम्पटी बाजार की ओर डायवर्ट किया. लेकिन बाजार की सड़क संकरी होने के चलते वहां भी बार-बार जाम लग रहा है.

इस जाम के चलते ऑफिस जाने वाले और स्कूली छात्राें काे खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस की ओर से खराब ट्रक को हटाने के लिए क्रेन भी मंगवाई गई है. ऐसे में ट्रक को हटाए जाने के बाद ही यहां पूरी तरह से जाम खुल पाएगा. शिमला पुलिस के डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्वाज (Shimla Police DSP Traffic Ajay Bhardwaj) ने बताया कि कसुम्पटी शाेघी हाईवे (Mehli Kasumpti shoghi Highway) पर ट्रक खराब हाेने के चलते सुबह-सुबह ही शहर में जाम लग गया. उन्होंने कहा कि ट्रक को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई है. जल्द पूरी तरह से ट्रैफिक खोल दिया जाएगा.

शिमला: मैहली कसुम्पटी शाेघी हाईवे पर सुबह से लंबा जाम लगा हुआ (Truck stuck in shimla) है. दरअसल यहां पर एक ट्राला खराब हाे गया है, जिसके चलते सुबह से जाम की स्थिति बनी हुई है. जाम के चलते एक एंबुलेंस भी इसमें फंस गई और करीब एक घंटे तक यहां पर वाहनों की कोई आवाजाही नहीं हो सकी. हालांकि, अब एक तरफ का ट्रैफिक खोल दिया गया है. लेकिन, दूसरे तरफ से वाहनों में आवाजाही अभी भी बंद है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक को कसुम्पटी बाजार की ओर डायवर्ट किया. लेकिन बाजार की सड़क संकरी होने के चलते वहां भी बार-बार जाम लग रहा है.

इस जाम के चलते ऑफिस जाने वाले और स्कूली छात्राें काे खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस की ओर से खराब ट्रक को हटाने के लिए क्रेन भी मंगवाई गई है. ऐसे में ट्रक को हटाए जाने के बाद ही यहां पूरी तरह से जाम खुल पाएगा. शिमला पुलिस के डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्वाज (Shimla Police DSP Traffic Ajay Bhardwaj) ने बताया कि कसुम्पटी शाेघी हाईवे (Mehli Kasumpti shoghi Highway) पर ट्रक खराब हाेने के चलते सुबह-सुबह ही शहर में जाम लग गया. उन्होंने कहा कि ट्रक को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई है. जल्द पूरी तरह से ट्रैफिक खोल दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.