ETV Bharat / state

शिमला में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम, होटल और होम स्टे सब FULL

बीते शुक्रवार से ही शिमला के होटल टूरिस्टों से पैक होने शुरू हो गए थे और अभी तक यह टूरिस्ट शिमला के आसपास के क्षेत्र में घूमने के बाद और शिमला की सैरगाहों में घूमने का आनंद उठा रहे हैं. शिमला में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली चंडीगढ़ पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.

tourists gathered in shimla, शिमला में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम
फोटो.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 9:35 PM IST

शिमला: वीकेंड पर 26 जनवरी तक मिली छुट्टियों को अपने परिवार के साथ पहाड़ों पर मनाने के लिए पर्यटक पहुंच चुके हैं. वीकेंड से ही पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों का हजूम उमड़ गया है और इनका आना अभी भी लगातार जारी है. हिमाचल के पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में पर्यटक शिमला में अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने और गणतंत्र दिवस मनाने के लिए पहुंचे हैं.

हालात यह हैं कि शिमला के सभी होटलों में 100 फीसदी ऑक्युपेंसी चल रही है तो वहीं, होम स्टे के साथ ही सभी छोटे-बड़े होटल पूरी तरह से फुल चल रहे हैं. इसके पीछे की वजह है कि इस बार वीकेंड पर एक साथ छुट्टियां होने के चलते लोग पहाड़ों पर अपने समय को बताने के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि शिमला के 260 होटल और होम स्टे पैक हैं और सोमवार के दिन ही शिमला में 6000 पर्टयकों की गाड़ियों ने एंट्री की है.

वीडियो रिपोर्ट.

बीते शुक्रवार से ही शिमला के होटल टूरिस्टों से पैक होने शुरू हो गए थे और अभी तक यह टूरिस्ट शिमला के आसपास के क्षेत्र में घूमने के बाद और शिमला की सैरगाहों में घूमने का आनंद उठा रहे हैं. शिमला में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली चंडीगढ़ पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.

कारोबारियों के खिले चेहरे

लगातार इन पर्यटकों का शिमला में आना जारी है. पर्यटकों की आमद शिमला में देखते हुए होटल कारोबारियों के चेहरे खिल चुके हैं तो वहीं, पर्यटन कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है. कोविड के बाद यह पहली मर्तबा है कि वीकेंड पर इतनी ज्यादा टूरिस्टों की भीड़ शिमला में उमड़ी है. शिमला के साथ ही कुफरी, नारकंडा, मशोबरा, नालदेहरा तक टूरिस्ट घूमने के लिए पहुंच रहे हैं और यहां होटलों ओर होम स्टे में ठहर रहे हैं.

कुफरी और नालदेहरा में बर्फबारी का दीदा

पर्यटकों का कहना है कि वह बर्फबारी की दीदार करने के लिए शिमला पहुंचे थे. शिमला में तो बर्फबारी देखने के लिए नहीं मिल पाई, लेकिन कुफरी और नालदेहरा में उन्हें बर्फबारी का दीदार हुआ. जिससे उनका शिमला आने का मकसद पूरा हो गया है. कुछ पर्यटक जो लेट शिमला पहुंचे हैं उन्हें इस बात का मलाल है कि वह शिमला में बर्फबारी का दीदार नहीं कर पाएंगे, लेकिन फिर भी वह अपने परिवार के साथ यहां घूमने का पूरा मजा लेना चाह रहे हैं.

कोविड के बीच कई पर्यटक ऐसे भी हैं जो पहली बार ही घरों से बाहर घूमने निकले हैं और उन्होंने शिमला को इसके लिए चुना है. पर्यटक अपनी गाड़ियों, वॉल्वो ओर टॉय ट्रेन का सफर कर शिमला आ रहे हैं और यही वजह है कि होटल के साथ ही वॉल्वो और टॉय ट्रेन में भी एडवांस बुकिंग चल रही है.

अच्छा गया यह वीकेंड, होटलियर्स ओर कारोबारियों को फायदा

इस वीकेंड में शिमला में पर्यटकों की आमद को देखते हुए शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद का कहना है कि इस वीकेंड पर लंबी छुट्टियों के चलते पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में टूरिस्ट शिमला और मनाली में घूमने के लिए पहुंचे हैं. जिसके चलते होटलों में ऑक्युपेंसी 100 फीसदी चल रही है.

धीरे-धीरे पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है

संजय सूद का कहना है कि पर्यटकों के यहां आने से बड़ी राहत होटलियर्स, रेस्टोरेंट और पर्यटन कारोबारियों को मिली है. हालांकि अभी भी कोविड से हुए नुकसान की भरपाई तो नहीं हो पा रही है, लेकिन अब धीरे-धीरे पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है.

वहीं, टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल का कहना है कि 26 जनवरी तक कि छुट्टियों को पहाड़ों पर बिताने के लिए पजांब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से पर्यटक शिमला और मनाली में घूमने आए हैं. शिमला और मनाली में होटल ऑक्युपेंसी 100 फीसदी चल रही है.

टूरिज्म की सभी इकाइयों को लाभ नहीं मिल पा रहा

हालांकि अभी बंगाल,कोलकाता राजस्थान से जो टूरिस्ट प्रदेश में घूमने के लिए पहुंचता था और लंबे समय के लिए यहां रूकता था वह टूरिस्ट अभी यहां घूमने के लिए नहीं आ पा रहे हैं. जिसके चलते अभी टूरिज्म की सभी इकाइयों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. मात्र और मात्र होटलियर्स को ही अभी तक पर्यटकों के आने से फायदा मिल रहा है जब-जब की टैक्सी वाले और गाइड अभी भी काम की तलाश कर रहे हैं.

2 करोड़ पर्यटकों की आमद का रखा गया है लक्ष्य

बता दें कि सरकार की ओर से प्रदेश में दो करोड़ पर्यटक को हर साल लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन बीते 3 सालों से लगातार प्रदेश में पर्यटन कारोबार की रफ्तार धीमी पड़ रही है. वहीं, इस बार कोविड-19 से तो पर्यटन कारोबार को सबसे ज्यादा झटका लगा है, लेकिन अब धीरे-धीरे जैसे-जैसे परिस्थितियों में सुधार हो रहा है तो वैसे-वैसे पर्यटक हिमाचल में घूमने में रुचि दिखा रहे हैं.

शिमला और मनाली ने काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों में अभी पर्यटकों की आमद उतनी नहीं हो पाई है जितनी कि बीते सालों में रहती थी.

ये भी पढ़ें- चाहे पूरी दुनिया हिल जाए लेकिन पहाड़ी कभी नहीं हिलता, हमारी सादगी ही है हमारी पहचानः नड्डा

शिमला: वीकेंड पर 26 जनवरी तक मिली छुट्टियों को अपने परिवार के साथ पहाड़ों पर मनाने के लिए पर्यटक पहुंच चुके हैं. वीकेंड से ही पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों का हजूम उमड़ गया है और इनका आना अभी भी लगातार जारी है. हिमाचल के पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में पर्यटक शिमला में अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने और गणतंत्र दिवस मनाने के लिए पहुंचे हैं.

हालात यह हैं कि शिमला के सभी होटलों में 100 फीसदी ऑक्युपेंसी चल रही है तो वहीं, होम स्टे के साथ ही सभी छोटे-बड़े होटल पूरी तरह से फुल चल रहे हैं. इसके पीछे की वजह है कि इस बार वीकेंड पर एक साथ छुट्टियां होने के चलते लोग पहाड़ों पर अपने समय को बताने के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि शिमला के 260 होटल और होम स्टे पैक हैं और सोमवार के दिन ही शिमला में 6000 पर्टयकों की गाड़ियों ने एंट्री की है.

वीडियो रिपोर्ट.

बीते शुक्रवार से ही शिमला के होटल टूरिस्टों से पैक होने शुरू हो गए थे और अभी तक यह टूरिस्ट शिमला के आसपास के क्षेत्र में घूमने के बाद और शिमला की सैरगाहों में घूमने का आनंद उठा रहे हैं. शिमला में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली चंडीगढ़ पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.

कारोबारियों के खिले चेहरे

लगातार इन पर्यटकों का शिमला में आना जारी है. पर्यटकों की आमद शिमला में देखते हुए होटल कारोबारियों के चेहरे खिल चुके हैं तो वहीं, पर्यटन कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है. कोविड के बाद यह पहली मर्तबा है कि वीकेंड पर इतनी ज्यादा टूरिस्टों की भीड़ शिमला में उमड़ी है. शिमला के साथ ही कुफरी, नारकंडा, मशोबरा, नालदेहरा तक टूरिस्ट घूमने के लिए पहुंच रहे हैं और यहां होटलों ओर होम स्टे में ठहर रहे हैं.

कुफरी और नालदेहरा में बर्फबारी का दीदा

पर्यटकों का कहना है कि वह बर्फबारी की दीदार करने के लिए शिमला पहुंचे थे. शिमला में तो बर्फबारी देखने के लिए नहीं मिल पाई, लेकिन कुफरी और नालदेहरा में उन्हें बर्फबारी का दीदार हुआ. जिससे उनका शिमला आने का मकसद पूरा हो गया है. कुछ पर्यटक जो लेट शिमला पहुंचे हैं उन्हें इस बात का मलाल है कि वह शिमला में बर्फबारी का दीदार नहीं कर पाएंगे, लेकिन फिर भी वह अपने परिवार के साथ यहां घूमने का पूरा मजा लेना चाह रहे हैं.

कोविड के बीच कई पर्यटक ऐसे भी हैं जो पहली बार ही घरों से बाहर घूमने निकले हैं और उन्होंने शिमला को इसके लिए चुना है. पर्यटक अपनी गाड़ियों, वॉल्वो ओर टॉय ट्रेन का सफर कर शिमला आ रहे हैं और यही वजह है कि होटल के साथ ही वॉल्वो और टॉय ट्रेन में भी एडवांस बुकिंग चल रही है.

अच्छा गया यह वीकेंड, होटलियर्स ओर कारोबारियों को फायदा

इस वीकेंड में शिमला में पर्यटकों की आमद को देखते हुए शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद का कहना है कि इस वीकेंड पर लंबी छुट्टियों के चलते पड़ोसी राज्यों से काफी संख्या में टूरिस्ट शिमला और मनाली में घूमने के लिए पहुंचे हैं. जिसके चलते होटलों में ऑक्युपेंसी 100 फीसदी चल रही है.

धीरे-धीरे पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है

संजय सूद का कहना है कि पर्यटकों के यहां आने से बड़ी राहत होटलियर्स, रेस्टोरेंट और पर्यटन कारोबारियों को मिली है. हालांकि अभी भी कोविड से हुए नुकसान की भरपाई तो नहीं हो पा रही है, लेकिन अब धीरे-धीरे पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है.

वहीं, टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल का कहना है कि 26 जनवरी तक कि छुट्टियों को पहाड़ों पर बिताने के लिए पजांब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से पर्यटक शिमला और मनाली में घूमने आए हैं. शिमला और मनाली में होटल ऑक्युपेंसी 100 फीसदी चल रही है.

टूरिज्म की सभी इकाइयों को लाभ नहीं मिल पा रहा

हालांकि अभी बंगाल,कोलकाता राजस्थान से जो टूरिस्ट प्रदेश में घूमने के लिए पहुंचता था और लंबे समय के लिए यहां रूकता था वह टूरिस्ट अभी यहां घूमने के लिए नहीं आ पा रहे हैं. जिसके चलते अभी टूरिज्म की सभी इकाइयों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. मात्र और मात्र होटलियर्स को ही अभी तक पर्यटकों के आने से फायदा मिल रहा है जब-जब की टैक्सी वाले और गाइड अभी भी काम की तलाश कर रहे हैं.

2 करोड़ पर्यटकों की आमद का रखा गया है लक्ष्य

बता दें कि सरकार की ओर से प्रदेश में दो करोड़ पर्यटक को हर साल लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन बीते 3 सालों से लगातार प्रदेश में पर्यटन कारोबार की रफ्तार धीमी पड़ रही है. वहीं, इस बार कोविड-19 से तो पर्यटन कारोबार को सबसे ज्यादा झटका लगा है, लेकिन अब धीरे-धीरे जैसे-जैसे परिस्थितियों में सुधार हो रहा है तो वैसे-वैसे पर्यटक हिमाचल में घूमने में रुचि दिखा रहे हैं.

शिमला और मनाली ने काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों में अभी पर्यटकों की आमद उतनी नहीं हो पाई है जितनी कि बीते सालों में रहती थी.

ये भी पढ़ें- चाहे पूरी दुनिया हिल जाए लेकिन पहाड़ी कभी नहीं हिलता, हमारी सादगी ही है हमारी पहचानः नड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.