रामपुर: जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के तहत आने वाले प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जलोड़ी जोत में पर्यटक इस साल की पहली बर्फ बारी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. बात दें कि 7 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ था. अब मौसम साफ होते ही यहां पर सैकड़ों की संख्या में पर्यटक बर्फ को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
जलोड़ी जोत में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से आए पर्यटक यहां पर खूब आनंद ले रहे हैं. वहीं, जलोड़ी जोत के साथ खाली मैदान में पर्यटक बैठकर अपनी थकान को दूर करते हैं. यहां पर एनएच- 305 के किनारे काली माता का मंदिर भी स्थित है. ये मंदिर जलोड़ी जोत का आकर्षण केंद्र है. इस मंदिर में आने वाले सभी पर्यटक माता के दर्शन करने के बाद यहां पर घूमते-फिरते हैं.
ये भी पढ़ें: 102 साल की वीरांगना के अजर-अमर प्रेम की कहानी, शहीद पति की याद में बिता दिए 80 बरस