शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना संकट का कहर जारी है. इस बीच प्रदेश में पर्यटन कारोबार को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार ने हिमाचल के दरवाजों को पर्यटकों के लिए खोल दिया है. ऐसे में प्रदेश के पर्यटन स्थल एक बार फिर सैलानियों से गुलजार होने शुरू हो गए हैं. हिमाचल की शुद्ध आब-ओ-हवा का आंनद लेने के पर्यटक और स्थानील लोग कोटगढ़ के तानु जुब्बड़ झील पहुंच रहे हैं. यह झील पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ लोगों की आस्था का मुख्य केंद्र भी है.
अनलॉक शुरू होने के बाद कई लोग झील के आस-पास सैर सपाटे के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि यह झील पर्यटन स्थल नारकंडा के समीप है. यहां का मौसम साल भर सुहावना रहता है. देवदार के पेड़ों से घिरी झील और यहां से दिखने वाली हिमालय की ऊंची चोटियों का नजारा वाकई में अद्भुत है. यहां का दृश्य बहुत ही मनमोहक है. जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. ऐसे में आए दिन यहां पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय पर्यटक पहुंच रहे हैं.
तानु जुब्बड़ घूमने आए पर्यटकों ने बताया कि हिमाचल बहुत ही खूबसूरत प्रदेश है. यहां पर भिन्न-भिन्न पर्यटन स्थल काफी दर्शनीय है. उन्होंने बताया कि तानु जुब्बड़ आकर मन को शांति और सुकून मिलता है. इस बात में कोई दोराय नहीं कि तानु जुब्बड़ झील वाकई में हिमाचल को कुदरत का एक बेहतरीन तौफा है. जिसे सहेजने का काम स्थानीय प्रशासन और सरकार की पहली जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें: शोघी के पास NH पर लैंडस्लाइड, घंटों बंद रहा सड़क मार्ग