शिमलाः कोरोना की वजह से पर्यटन कारोबार पूरी तरह प्रभावित हुआ है. अब हिमाचल धीरे-धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि पर्यटकों की संख्या बेहद कम है लेकिन आने वाले समय में पर्यटन कारोबार के पटरी पर लौटने की उम्मीद की जा रही है.
पर्यटन कारोबारियों की बढ़ी उम्मीदें
हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन का बड़ा हिस्सा है. प्रदेश के एक बड़े वर्ग की रोजी-रोटी पर्यटन कारोबार से जुड़ी हुई है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में पर्यटन का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है. कोरोना से पर्यटन कारोबार पूरी तरह प्रभावित हुआ. अब कोरोना के आंकड़े धीरे-धीरे काम हो रहे हैं. ऐसे में पर्यटन कारोबारियों को यह उम्मीद है कि उनका काम फिर चलेगा.
राजधानी शिमला पहुंच रहे हैं पर्यटक
ईटीवी भारत ने दिल्ली से शिमला पहाड़ों की रानी का दीदार करने आए पर्यटकों से बातचीत की. ईटीवी भारत को पर्यटकों ने बातचीत के दौरान बताया कि वह आरटी-पीसीआर टेस्ट करवा कर शिमला पहुंचे हैं. शिमला की वादियों में आकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है लेकिन हमेशा पर्यटकों से गुलजार रहने वाला रिज मैदान खाली है. दिल्ली से शिमला आकर दिल्ली की दूषित हवा से छुटकारा मिलता है. पर्यटकों ने बताया कि शिमला की आबोहवा उन्हें बेहद पसंद है लेकिन कोरोना के बीच शिमला की रौनक गायब है.
छूट से पर्यटन कारोबारियों को मिली राहत
हिमाचल प्रदेश में सरकार की ओर से पर्यटन कारोबारियों को राहत के लिए पर्यटकों को आने की छूट दी गई है. हालांकि हिमाचल प्रदेश जाने के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के साथ ई-रजिस्ट्रेशन जरूरी है. ऐसे में तमाम पर्यटक नियमों का पालन करते हुए शिमला पहुंच रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से पर्यटन कारोबारियों को भी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार देखा गया दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप 'किंग कोबरा'!