शिमला: राजधानी शिमला के पर्यटक स्थल कुफरी में शनिवार को हुई बर्फबारी के बाद वीकेन्ड पर काफी तादाद में पर्यटक शिमला घूमने पहुंचे थे. रविवार को रिज पर पर्यटक काफी तादात में घूमते नजर आए. पर्यटकों की आमद बढ़ने से होटल कारोबारी तो खुश है, लेकिन शिमला में रविवार को होटल ढाबे और बाजार पूरी तरह से बंद रहे जिसके चलते पर्यटक खाने-पीने के लिए पर्यटक शहर में भटकते नजर आए.
ढाबे और रेस्तरां बंद होने से पर्यटक मायूस
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से रविवार को जरूरी वस्तुओं के अलावा सभी दुकाने ढाबे रेस्तरां बन्द रखे जा रहे हैं. रविवार को शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर पर्यटकों को जमावड़ा लगा रहा, लेकिन पर्यटकों को खाने-पीने के लिए न मिलने से मायूस नजर आए.
रविवार को खुलने चाहिए बाजार
पर्यटकों का कहना है कि वीकेन्ड पर शिमला घूमने आए थे, लेकिन यहां पहुंचे तो आज बाजार पूरी तरह से बन्द है, कहीं खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है. पर्यटकों ने कहा कि सरकार ने पर्यटकों के आने पर कोई रोक नहीं लगाई है, लेकिन यहां होटल ढाबे बन्द रखे जा रहे हैं. ऐसे में पर्यटक कहां खाना खायेंगे. सरकार को चाहिए कि रविवार के दिन शहर के ढाबे रेस्तरं खुले रखे जाएं.
बाजार बंद रखने के निर्देश
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को पूरे प्रदेश में बाजार बंद रखने के निर्देश दिए हैं. केवल दवाई, सब्जी और राशन की दुकानें ही खुली रखी जा सकती हैं. रेस्तरां ढाबा खोलने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
पढ़ें: बाजार में बढ़ी मीट की डिमांड, स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग रख रहा क्वालिटी का खास ख्याल