ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

...क्या मुकेश अग्निहोत्री के नेता प्रतिपक्ष के पद पर आएगा संकट?, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, 5 विधायकों पर FIR, रेल मंत्री पीयूष गोयल दोपहर बाद पहुंचेंगे शिमला, मुख्यमंत्री आवास पर होगी महत्वपूर्ण बैठक, नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा की चुनाव प्रबंधन समितियां तैयार, धर्मशाला राकेश पठानिया के हवाले, यहां पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 1:07 PM IST

  • ...क्या मुकेश अग्निहोत्री के नेता प्रतिपक्ष के पद पर आएगा संकट?

बजट सत्र के पहले दिन ही जिस तरह से हंगामा हुआ और राज्यपाल के साथ अभद्र व्यवहार हुआ, उससे एक साथ कई राजनीतिक हलचलें होंगी. राज्यपाल के साथ दुर्व्यवहार के बाद कांग्रेस के पांच सदस्यों का निलंबन किया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.

  • राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, 5 विधायकों पर FIR

नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के कुछ विधायकों ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार की सीमाएं लांघ दी. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जब विधानसभा आए तो शुरुआत में सब ठीक था. उन्होंने अपने अभिभाषण का अभी थोड़ा ही हिस्सा पढ़ा था कि नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अपनी सीट से खड़े हो गए और कहने लगे कि ये बजट भाषण झूठ का पुलिंदा है. उसके बाद जो हंगामा हुआ, उसे सभी ने देखा. अभद्र व्यवहार के मामले में अब नेता प्रतिपक्ष समेत पांच विधायकों पर एफाईआर दर्ज की गई है.

  • रेल मंत्री पीयूष गोयल दोपहर बाद पहुंचेंगे शिमला, मुख्यमंत्री आवास पर होगी महत्वपूर्ण बैठक

शनिवार दोपहर बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल शिमला पहुंचेंगे. इस दौरान वह ओकओवर पहुंचकर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश में चल रहीं रेलवे की परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे. इस दौरे पर उनके साथ धर्मपत्नी सीमा गोयल और एपीएस विजय कुमार झा मौजूद रहेंगे.

  • नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा की चुनाव प्रबंधन समितियां तैयार, धर्मशाला राकेश पठानिया के हवाले

हिमाचल प्रदेश के आगामी चार नगर निगम के चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी चुनाव प्रंबधन समितियां गठित कर ली हैं. धर्मशाला राकेश पठानिया, पालमपुर बिक्रम ठाकुर, मंडी महेंद्र सिंह ठाकुर और नगर निगम सोलन की जिम्मेदारी राजीव बिंदल को सौंपी गई है.

  • मैड़ी मेले को लेकर कोविड-19 संबंधित SOP जारी, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन जरूरी

मैड़ी में आयोजित होने वाले मेले को लेकर एसओपी जारी कर दी गई है. क्षेत्र में श्रद्धालु द्वारा मास्क न पहनने पर पुलिस 5 हजार रूपये तक का चालान करेगी. गुरुद्वारा परिसर के अंदर मास्क पहनना और निर्धारित सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी गुरुद्वारा प्रबंधन की होगी.

  • 21 मार्च को मंडी में कोर्फबॉल के लिए ट्रायल, हरियाणा में 31 मार्च से शुरू होगी प्रतियोगिता

21 मार्च को मंडी जिला के सरकाघाट में कोर्फबॉल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल होने जा रहे हैं. बता दें कि 31 मार्च से हरियाणा में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके लिए हिमाचल प्रदेश की 3 टीमों का चयन ट्रायल के आधार पर होगा.

  • मंडी: प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि बढ़ी, 45 परिवारों को मिलेगा आशियाना

मंडी के जोगिंदरनगर में 45 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान मिलेंगे. 45 मकान बनाने के लिए 83.25 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी. मकान के निर्माण के लिए इस बार सरकार की ओर से 20 हजार रुपए बढ़ाकर दिए जा रहे हैं.

  • Weather: प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, चोटियों पर बर्फबारी और कुछेक निचले क्षेत्रों में बारिश

शुक्रवार देर शाम प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जबकि रोहतांग सहित उचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, शिमला में दस बजे बारिश शुरू हो गई और करीब आधे घंटे तक बूंदाबांदी जारी रही.

  • रोहतांग और जलोड़ी दर्रा पर भारी हिमपात, वाहन फिसलने का खतरा बढ़ा

लाहौल-स्पीति पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि रोहतांग टनल से सिस्सू तक रोड साफ कर दिया गया है. अभी तक वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि पहाड़ों से हिमस्खलन आने की आशंका लगातार बनी हुई है.

  • लाहौल-स्पीति पहुंचे बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन, भूल भुलैया-2 की शूटिंग शुरू

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार कार्तिक आर्यन लाहौल-स्पीति पहुंचे हुए हैं. कार्तिक यहां अपनी फिल्म भूल-भुलैया 2 की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए हैं. इसके अलावा अभिनेत्री तब्बू, कियारा आडवाणी भी शूटिंग के लिए घाटी पहुंच गए हैं.

  • ...क्या मुकेश अग्निहोत्री के नेता प्रतिपक्ष के पद पर आएगा संकट?

बजट सत्र के पहले दिन ही जिस तरह से हंगामा हुआ और राज्यपाल के साथ अभद्र व्यवहार हुआ, उससे एक साथ कई राजनीतिक हलचलें होंगी. राज्यपाल के साथ दुर्व्यवहार के बाद कांग्रेस के पांच सदस्यों का निलंबन किया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.

  • राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, 5 विधायकों पर FIR

नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के कुछ विधायकों ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार की सीमाएं लांघ दी. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जब विधानसभा आए तो शुरुआत में सब ठीक था. उन्होंने अपने अभिभाषण का अभी थोड़ा ही हिस्सा पढ़ा था कि नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अपनी सीट से खड़े हो गए और कहने लगे कि ये बजट भाषण झूठ का पुलिंदा है. उसके बाद जो हंगामा हुआ, उसे सभी ने देखा. अभद्र व्यवहार के मामले में अब नेता प्रतिपक्ष समेत पांच विधायकों पर एफाईआर दर्ज की गई है.

  • रेल मंत्री पीयूष गोयल दोपहर बाद पहुंचेंगे शिमला, मुख्यमंत्री आवास पर होगी महत्वपूर्ण बैठक

शनिवार दोपहर बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल शिमला पहुंचेंगे. इस दौरान वह ओकओवर पहुंचकर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश में चल रहीं रेलवे की परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे. इस दौरे पर उनके साथ धर्मपत्नी सीमा गोयल और एपीएस विजय कुमार झा मौजूद रहेंगे.

  • नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा की चुनाव प्रबंधन समितियां तैयार, धर्मशाला राकेश पठानिया के हवाले

हिमाचल प्रदेश के आगामी चार नगर निगम के चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी चुनाव प्रंबधन समितियां गठित कर ली हैं. धर्मशाला राकेश पठानिया, पालमपुर बिक्रम ठाकुर, मंडी महेंद्र सिंह ठाकुर और नगर निगम सोलन की जिम्मेदारी राजीव बिंदल को सौंपी गई है.

  • मैड़ी मेले को लेकर कोविड-19 संबंधित SOP जारी, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन जरूरी

मैड़ी में आयोजित होने वाले मेले को लेकर एसओपी जारी कर दी गई है. क्षेत्र में श्रद्धालु द्वारा मास्क न पहनने पर पुलिस 5 हजार रूपये तक का चालान करेगी. गुरुद्वारा परिसर के अंदर मास्क पहनना और निर्धारित सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी गुरुद्वारा प्रबंधन की होगी.

  • 21 मार्च को मंडी में कोर्फबॉल के लिए ट्रायल, हरियाणा में 31 मार्च से शुरू होगी प्रतियोगिता

21 मार्च को मंडी जिला के सरकाघाट में कोर्फबॉल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल होने जा रहे हैं. बता दें कि 31 मार्च से हरियाणा में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके लिए हिमाचल प्रदेश की 3 टीमों का चयन ट्रायल के आधार पर होगा.

  • मंडी: प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि बढ़ी, 45 परिवारों को मिलेगा आशियाना

मंडी के जोगिंदरनगर में 45 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान मिलेंगे. 45 मकान बनाने के लिए 83.25 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी. मकान के निर्माण के लिए इस बार सरकार की ओर से 20 हजार रुपए बढ़ाकर दिए जा रहे हैं.

  • Weather: प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, चोटियों पर बर्फबारी और कुछेक निचले क्षेत्रों में बारिश

शुक्रवार देर शाम प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जबकि रोहतांग सहित उचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, शिमला में दस बजे बारिश शुरू हो गई और करीब आधे घंटे तक बूंदाबांदी जारी रही.

  • रोहतांग और जलोड़ी दर्रा पर भारी हिमपात, वाहन फिसलने का खतरा बढ़ा

लाहौल-स्पीति पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि रोहतांग टनल से सिस्सू तक रोड साफ कर दिया गया है. अभी तक वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि पहाड़ों से हिमस्खलन आने की आशंका लगातार बनी हुई है.

  • लाहौल-स्पीति पहुंचे बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन, भूल भुलैया-2 की शूटिंग शुरू

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार कार्तिक आर्यन लाहौल-स्पीति पहुंचे हुए हैं. कार्तिक यहां अपनी फिल्म भूल-भुलैया 2 की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए हैं. इसके अलावा अभिनेत्री तब्बू, कियारा आडवाणी भी शूटिंग के लिए घाटी पहुंच गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.