लाहौली बोली में पीएम मोदी ने जीता लोगों का दिल, कहा: अब लाहौल में आएगा नया दौर
पीएम मोदी ने पांगी के विकास के लिए अटल टनल को बताया मील का पत्थर
अटल टनल के उद्घाटन पर धूमल ने जाहिर की खुशी, बताया ऐतिहासिक पल
पीएम मोदी बोले- देश की रक्षा से बड़ा हमारे लिए और कुछ नहीं
लाहौल की जनजातीय संस्कृति से होगा PM मोदी का स्वागत, परोसे जाएंगे पारंपरिक व्यंजन
कार चालक ने पंचायत प्रधान और 2 वॉर्ड मेंबर्स को मारी टक्कर, मामला दर्ज
दुनिया की कोई सुरंग नहीं कर पाएगी अटल टनल का मुकाबला
पीएम मोदी का इशारों-इशारों में पूर्व सरकारों पर हमला, वो कभी फाइल खोलते, कभी फाइलों से खेलते
- पीएम मोदी ने कहा हमारी सरकार के फैसले साक्षी हैं कि हम जो निर्णय लेते हैं, वो लागू करके दिखाते हैं. पहले देश की सेनाओं की रक्षा जरूरतों को अनदेखा किया गया. लेकिन देश की रक्षा से बड़ा हमारे लिए और कुछ नहीं. पिछले छह सालों में देश में कई प्रोजेक्ट बने और कईयों पर अभी काम चल रहा है.
- माल रोड पर अटल टनल के लोकार्पण का दिखाया गया लाइव प्रसारण, कुर्सियां दिखी खाली
राजधानी शिमला में माल रोड और रोटरी के पास जिला प्रशासन ने एलईडी लगाई हैं, जहां लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है. सुबह से ही इन एलईडी स्क्रीन पर रोहतांग टनल के पूरे कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जा रहा है.लेकिन लोग कम ही नजर आए. इस दौरान केवल बीजेपी के चंद कार्यकर्ता ही कुर्सियों पर बैठे प्रसारण देखने बैठे थे.
पूर्व विधायक ने ऊर्जा मंत्री पर किया पलटवार, बोलेः कांग्रेस के कामों का श्रेय ले रहे मंत्री