अंबुजा कंपनी के लिए आज तय होगा मालभाड़ा, एसडीएम कार्यालय अर्की में होगी बैठक
अंबुजा कंपनी के सीमेंट का मालभाड़ा तय करने के लिए आज अर्की में एक बैठक होगी. एसडीएम ऑफिस में होने जा रही इस बैठक में सीमेंट ढुलाई का नया मालभाड़ा कैलकुलेट किया जाएगा. इसमें उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ अंबुजा कंपनी और ट्रक यूनियन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना ये रेस्टोरेंट, सेना की छावनी का दिया गया है लुक
पर्यटन नगरी धर्मशाला में सैनिकों को मद्देनजर रखते हुए भारतीय सेना की एक बटालियन को समर्पित रेस्टोरेंट बनाया गया है, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ (Army cantonment look restaurant in Dharamshala) है. यहां सैनिकों के लिए हर फूड आइटम पर 40 फीसदी की छूट भी दी जा रही है. पढे़ं पूरी खबर...
हिमाचल हाईकोर्ट: कोर्ट रीडर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, ट्रेजरी में नहीं कराई राशि जमा
हिमाचल हाईकोर्ट ने गाड़ियों के चालान का रुपया ट्रेजरी में जमा नहीं कराने के मामले में कोर्ट रीडर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. जांच में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर राशि सौंप दी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने कोर्ट जैसी पवित्र संस्था में सेवाएं देने के बावजूद इस आचरण को देखते हुए अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया. (high court rejected bail plea of court reader)
इस साल शिमला जिले में नशे के 236 मामले हुए दर्ज, नशा करने वालों में सबसे ज्यादा युवा शामिल
शिमला पुलिस द्वारा जारी किए गए 2022 के आंकड़े के मुताबिक जिले में 236 मामले एनडीपीएस एक्ट के दर्ज हुए हैं. नशे के इन मामलों में सबसे ज्यादा युवा ही शामिल हैं. (drug cases in shimla district in 2022)
हिमाचल में हल्की बर्फबारी की संभावना, जानें देश में कैसा रहेगा weather
अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर बरसात की संभावना है. वहीं, तमिलनाडु के शेष हिस्सों, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, हिमाचल में अगले 24 घंटों में हिमाचल में हल्की बर्फबारी के साथ शीत लहर की संभावना बनी हुई है.(HIMACHAL WEATHER UPDATE)
हमीरपुर: धौलासिद्ध प्रोजेक्ट के नजदीक ब्यास नदी में बहे दो मजदूर, NDRF कर रही तलाश
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत रविवार को धौलासिद्ध प्रोजेक्ट साइट में दो मजदूर पानी में डूब गए. एनडीआरएफ दोनों की तलाश कर रही है. दरअसल, पानी में एक चट्टान पर जब दोनों कपड़े धो रहे थे तो अचानक एक का पैर फिसला और वह पानी में डूब गया. दूसरे ने जब उसे बचाने के लिए शोर मचाया तो उसका भी पैर फिसला और वह भी पानी में डूब गया.
चपरासियों के सहारे चल रहे थे बंद किए गए कार्यालय, न बजट था, न कर्मचारी: CM सुक्खू
पूर्व सरकार के समय खोले गए कार्यालयों को बंद करने के फैसले पर सीएम सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा कि पिछली सरकार के समय जो भी कार्यालय खोले गए थे, उनमें ज्यादातर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के सहारे चल रहे थे. इतना ही नहीं कई जगह तो पीयून तक भी कार्यालय में तैनाती नहीं थे और बड़ी संख्या में संस्थान केवल एक कर्मचारी के साथ खोले गए थे.
करसोग में दो साल बाद होगा विश्व प्रसिद्ध तत्तापानी मकर सक्रांति मेला, CM सुक्खू को बुलाने की तैयारी
प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में दो साल बाद इस बार मकर सक्रांति मेला आयोजित किया (Tattapani Makar Sankranti fair) जाएगा. यहां 13 और 14 जनवरी को लोहड़ी व जिला स्तरीय मकर सक्रांति मेले में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को आने के लिए न्योता भेजा जाएगा. इसको लेकर रविवार को तत्तापानी क्षेत्रीय कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में खोले गए कार्यालयों को बंद करने (Denotification of govt institution in Himachal) पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निशाना साधा है. उन्होंने इस फैसले को गलत बताते हुए कोर्ट जानें की बात कही है.
हिमाचल में सत्तापक्ष और विपक्ष में टकराव बढ़ता जा रहा है. पूर्व सरकार द्वारा खोले गए दफ्तर बंद करने का मामला राजभवन पहुंच गया. प्रदेशभर में प्रदर्शन करने के बाद BJP ने आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन (Jairam thakur submitted memorandum to the Governor) सौंपा. इसमें राज्यपाल को बताया गया कि राज्य की सुक्खू सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.
ये भी पढ़ें : पर्यटकों से गुलजार हुई मनाली, 31 दिसंबर तक सभी होटल पैक, कारोबारियों के खिले चेहरे