ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - weather forecast of himachal pradesh

हिमाचल में इन दिनों सीमेंट कंपनियां विवादों (cement companies in himachal) के घेरे में है. हिमाचल की धरती पर हिमाचल के संसाधनों का उपयोग कर रही कंपनियां यहीं के निवासियों को महंगा सीमेंट दे रही हैं. लेकिन इन विवादों के बीच एक पहलू और भी है. यह पहलू सीएसआर से जुड़ा है. सीएसआर यानी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें खबर...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की खबरें
author img

By

Published : May 4, 2022, 9:02 AM IST

हिमाचल को महंगा सीमेंट बेच रही कंपनियां, CSR में खर्च कर रही करोड़ों: हिमाचल में इन दिनों सीमेंट कंपनियां विवादों (cement companies in himachal) के घेरे में है. हिमाचल की धरती पर हिमाचल के संसाधनों का उपयोग कर रही कंपनियां यहीं के निवासियों को महंगा सीमेंट दे रही हैं. लेकिन इन विवादों के बीच एक पहलू और भी है. यह पहलू सीएसआर से जुड़ा है. सीएसआर यानी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें खबर...

शिमला में बारिश का कहर: कृष्णानगर में नाले ब्लॉक होने से लोगों के घरों में घुसा गंदा पानी, नगर निगम पर उठे सवाल: राजधानी शिमला में हुई बारिश कहर बन (heavy rain in Shimla) कर बरसी है. कृष्णानगर में नालों के ब्लॉक होने से सारा पानी लोगों के घरों में जा घुसा. नालों के कूड़े से लोगों के घर भर गए. यही नहीं पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि एक घर की दीवार भी टूट गई और सारा कूड़ा घर में जा घुसा. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू में तूफान से गिरे पेड़ की चपेट में आई महिला की मौत, बिजली गिरने से झुलसे 2 युवक: काईस धार में तूफान से एक पेड़ गिर गया. पेड़ के समीप ही काम कर रही महिला इसकी चपेट (Tree Fell Due To Storm In Kullu) में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

चंबा में सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, 2 युवकों की मौत: चंबा भरमौर पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैच के पास (Road accident in Chamba) अचानक एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी. कार में दो युवक सवार थे. जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

'बेटे को विधायक बनाने के लिए युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह': हिमाचल कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव और धर्मपुर से पूर्व प्रत्याशी रहे चंद्रशेखर ने प्रदेश सरकार और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर जल शक्ति विभाग के डिवीजन भराड़ी और सरकाघाट में आउटसोर्स के माध्यम से रखे गए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं. पढे़ं पूरी खबर...

पहाड़ों पर बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत: ओलावृष्टि से भारी नुकसान, 5 मई तक मौसम रहेगा खराब: मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश (heavy rainfall in himachal) हुई, जबकि कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने कहर बरपाया. बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं फसलों पर ओलावृष्टि कहर बनकर बरसी. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल (Meteorological department director Surendra Paul) का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसके चलते मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 मई तक मौसम खराब (weather forecast of himachal pradesh) रहेगा.

एमईएस क्वार्टर तक पहुंची कुमारहट्टी के साथ लगते जंगल की आग, अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर: फायर सीजन में हिमाचल के जंगलों में आग (fire broke out in himachal forest) लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. आग लगने से इस सीजन में वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, कुमारहट्टी में साथ लगते जंगल में लगी आग ने एमईएस क्वार्टर को अपने चपेट (fire broke out in kumarhatti forest ) में ले लिया है. आग के कारण क्वार्टर में पड़ा कुछ सामान जल कर राख हो गया.

Landslide in Kinnaur: छितकुल सड़क मार्ग पर गिरे बड़े-बड़े चट्टान, यातायात बाधित: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारी बारिश और ओलावृष्टि (Heavy rainfall in himachal) से तापमान में गिरावट आई है, वहीं लोगों की परेशानी भी बढ़ गई हैं. मंगलवार को देर शाम बारिश के चलते छितकुल के शुशांग नामक स्थान पर पहाड़ों से बड़े-बड़े चट्टान खिसक कर सड़क मार्ग पर गिरे हैं. ऐसे में अब वाहनों की आवाजाही छितकुल के लिए पूरी तरह ठप (Chitkul Shushang road blocked) हो चुकी है.

किन्नौर में FRA को लेकर सियासत तेज: विधायक जगत सिंह नेगी के आरोपों पर डीसी ने दी सफाई: किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने एफआरए के तहत मिलने वाली भूमि को लेकर जिला प्रशासन पर लोगों को गुमराह करने के आरोप जड़े (Jagat Singh Negi ON FRA act) हैं. उन्होंने कहा कि जिले के अंदर फॉरेस्ट राइट एक्ट कानून (fra act in kinnaur) कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लागू हुआ, जिसके बाद लगातार लोगो को FRA के तहत मिलने वाली भूमि की प्रक्रिया शुरू की गयी. लेकिन आज प्रदेश सरकार व प्रशासन जिले में लोगों को FRA पर गुमराह करने का काम कर रही है.

सीएम जयराम ठाकुर का दावा: मुख्यमंत्री रहते उन्होंने जो किया आज तक कोई CM नहीं कर पाया: हिमाचल के इतिहास में जितने भी सीएम रहे वे अपने विधानसभा क्षेत्र में उतना विकास नहीं करवा पाए, जितना विकास पिछले साढे 4 वर्षों में सिराज हुआ है. यह दावा मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (CM Jairam thakur visit to Mandi) अपने गृह क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान सिराज के छतरी के गतू में जनसभा को संबोधित करते हुए किया. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल को महंगा सीमेंट बेच रही कंपनियां, CSR में खर्च कर रही करोड़ों: हिमाचल में इन दिनों सीमेंट कंपनियां विवादों (cement companies in himachal) के घेरे में है. हिमाचल की धरती पर हिमाचल के संसाधनों का उपयोग कर रही कंपनियां यहीं के निवासियों को महंगा सीमेंट दे रही हैं. लेकिन इन विवादों के बीच एक पहलू और भी है. यह पहलू सीएसआर से जुड़ा है. सीएसआर यानी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें खबर...

शिमला में बारिश का कहर: कृष्णानगर में नाले ब्लॉक होने से लोगों के घरों में घुसा गंदा पानी, नगर निगम पर उठे सवाल: राजधानी शिमला में हुई बारिश कहर बन (heavy rain in Shimla) कर बरसी है. कृष्णानगर में नालों के ब्लॉक होने से सारा पानी लोगों के घरों में जा घुसा. नालों के कूड़े से लोगों के घर भर गए. यही नहीं पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि एक घर की दीवार भी टूट गई और सारा कूड़ा घर में जा घुसा. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू में तूफान से गिरे पेड़ की चपेट में आई महिला की मौत, बिजली गिरने से झुलसे 2 युवक: काईस धार में तूफान से एक पेड़ गिर गया. पेड़ के समीप ही काम कर रही महिला इसकी चपेट (Tree Fell Due To Storm In Kullu) में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

चंबा में सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, 2 युवकों की मौत: चंबा भरमौर पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैच के पास (Road accident in Chamba) अचानक एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी. कार में दो युवक सवार थे. जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

'बेटे को विधायक बनाने के लिए युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह': हिमाचल कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव और धर्मपुर से पूर्व प्रत्याशी रहे चंद्रशेखर ने प्रदेश सरकार और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर जल शक्ति विभाग के डिवीजन भराड़ी और सरकाघाट में आउटसोर्स के माध्यम से रखे गए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं. पढे़ं पूरी खबर...

पहाड़ों पर बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत: ओलावृष्टि से भारी नुकसान, 5 मई तक मौसम रहेगा खराब: मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश (heavy rainfall in himachal) हुई, जबकि कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि ने कहर बरपाया. बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं फसलों पर ओलावृष्टि कहर बनकर बरसी. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल (Meteorological department director Surendra Paul) का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसके चलते मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 मई तक मौसम खराब (weather forecast of himachal pradesh) रहेगा.

एमईएस क्वार्टर तक पहुंची कुमारहट्टी के साथ लगते जंगल की आग, अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर: फायर सीजन में हिमाचल के जंगलों में आग (fire broke out in himachal forest) लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. आग लगने से इस सीजन में वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, कुमारहट्टी में साथ लगते जंगल में लगी आग ने एमईएस क्वार्टर को अपने चपेट (fire broke out in kumarhatti forest ) में ले लिया है. आग के कारण क्वार्टर में पड़ा कुछ सामान जल कर राख हो गया.

Landslide in Kinnaur: छितकुल सड़क मार्ग पर गिरे बड़े-बड़े चट्टान, यातायात बाधित: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारी बारिश और ओलावृष्टि (Heavy rainfall in himachal) से तापमान में गिरावट आई है, वहीं लोगों की परेशानी भी बढ़ गई हैं. मंगलवार को देर शाम बारिश के चलते छितकुल के शुशांग नामक स्थान पर पहाड़ों से बड़े-बड़े चट्टान खिसक कर सड़क मार्ग पर गिरे हैं. ऐसे में अब वाहनों की आवाजाही छितकुल के लिए पूरी तरह ठप (Chitkul Shushang road blocked) हो चुकी है.

किन्नौर में FRA को लेकर सियासत तेज: विधायक जगत सिंह नेगी के आरोपों पर डीसी ने दी सफाई: किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने एफआरए के तहत मिलने वाली भूमि को लेकर जिला प्रशासन पर लोगों को गुमराह करने के आरोप जड़े (Jagat Singh Negi ON FRA act) हैं. उन्होंने कहा कि जिले के अंदर फॉरेस्ट राइट एक्ट कानून (fra act in kinnaur) कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लागू हुआ, जिसके बाद लगातार लोगो को FRA के तहत मिलने वाली भूमि की प्रक्रिया शुरू की गयी. लेकिन आज प्रदेश सरकार व प्रशासन जिले में लोगों को FRA पर गुमराह करने का काम कर रही है.

सीएम जयराम ठाकुर का दावा: मुख्यमंत्री रहते उन्होंने जो किया आज तक कोई CM नहीं कर पाया: हिमाचल के इतिहास में जितने भी सीएम रहे वे अपने विधानसभा क्षेत्र में उतना विकास नहीं करवा पाए, जितना विकास पिछले साढे 4 वर्षों में सिराज हुआ है. यह दावा मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (CM Jairam thakur visit to Mandi) अपने गृह क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान सिराज के छतरी के गतू में जनसभा को संबोधित करते हुए किया. पढ़ें पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.