ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - युग हत्याकांड शिमला

हिमाचल कांग्रेस में संगठन व सत्ता का पावर सेंटर होली लॉज ही रहा. अब प्रतिभा सिंह के (Holly Lodge shimla) प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करने का वैन्यू भी होली लॉज ही चुना है. ये एक तरह का संकेत है कि होली लॉज से ही संगठन की गतिविधियों की रूपरेखा तय होगी. ये सांकेतिक कदम बड़ा अहम है. इसके कई मनोवैज्ञानिक पक्ष हैं.

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की खबरें
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 9:04 AM IST

Updated : Apr 27, 2022, 11:12 AM IST

हिमाचल कांग्रेस का पावर सेंटर फिर से Holly Lodge शिफ्ट, पार्टी में अब 'रानी' युग: हिमाचल कांग्रेस में संगठन व सत्ता का पावर सेंटर होली लॉज ही रहा. अब प्रतिभा सिंह के (Holly Lodge shimla) प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करने का वैन्यू भी होली लॉज ही चुना है. ये एक तरह का संकेत है कि होली लॉज से ही संगठन की गतिविधियों की रूपरेखा तय होगी. ये सांकेतिक कदम बड़ा अहम है. इसके कई मनोवैज्ञानिक पक्ष हैं.

1998 में सक्रिय राजनीति में आई थीं प्रतिभा सिंह, ऐसा रहा अब तक का सफर: कांग्रेस आलाकमान ने प्रतिभा सिंह को हिमाचल कांग्रेस की कमान (himachal congress president Pratibha Singh) सौंपी है. आइए जानते हैं कि कैसा रहा प्रतिभा सिंह का राजनीतिक सफर....

शिमला: एचआरटीसी की ढली वर्कशॉप में लगी आग, एक बस जलकर राख: एचआरटीसी की ढली वर्कशॉप में आग लगने का मामला (Fire Breaks Out In HRTC Dhali Workshop) सामने आया है. आग लगने से वर्कशॉप में खड़ी परिवहन निगम की एक पुरानी बस जल गई. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला में सनसेट का आनंद ले सकेंगे पर्यटक, बैनमोर वार्ड में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया Sunset Point का उद्घाटन: शिमला नगर निगम चुनावों (Shimla MC election) के नजदीक आते ही शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) शहर के विभिन्न वार्डों में शिलान्यास और उद्घाटन करने में जुट गए हैं. मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार को शिमला नगर निगम के बैनमोर वार्ड में एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किए.

प्रतिभा सिंह बनीं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष, सुक्खू होंगे कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन: प्रतिभा सिंह हिमाचल कांग्रेस की नई अध्यक्ष (himachal congress president Pratibha Singh) बन गई हैं. सुखविंद्र सिंह सुक्खू को कैम्पेन कमेटी का चेयरमैन (Sukhwinder Singh Sukhu campaign committee chairman) बनाया गया है. आलाकमान की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार मुकेश अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष ही रहेंगे.

'रानी' प्रतिभा सिंह को हिमाचल कांग्रेस की कमान, मां भीमाकाली का आशीर्वाद लेने पहुंचीं रामपुर: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद 'रानी' प्रतिभा सिंह देर शाम रामपुर (pratibha singh reached rampur ) पहुंचीं. नई जिम्मेदारी शुरू करने से पहले प्रतिभा सिंह माता भीमाकाली का आशीर्वाद लेने रामपुर पहुंची हैं. इस दौरान रामपुर में भारी तादाद में कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई भी दी.

पांवटा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का भव्य स्वागत, निकाली गई रैली: पांवटा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का भव्य स्वागत किया गया. गलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि सिरमौर जिले के गिरि पार क्षेत्र के हाटी समुदाय के लोगों को जनजातीय दर्जा (Haati community get tribal status) दिए जाने की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने के रास्ते की सभी अड़चने दूर कर दी गई हैं. ऐसे में मंगलवार को पांटवा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का भव्य स्वागत किया गया.

सुखविंद्र सिंह सुक्खू बने कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन, पहले राजा वीरभद्र संभालते थे ये जिम्मा: हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाले प्रदेश के कद्दावर कांग्रेसी नेता सुखविंद्र सिंह सुक्खू को (Sukhvinder Singh Sukhu) हाईकमान ने आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया है. यह बड़ी (Himachal Congress Campaign Committee) जिम्मेदारी मिलने के बाद वह टिकट आवंटन की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य होंगे. सुखविंद्र सिंह सुक्खू को संगठन में लगभग 30 साल का अनुभव है. 8 साल तक एनएसयूआई, 10 साल तक युथ कांग्रेस और 6 साल तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे.

युग हत्याकांड: सजा-ए-मौत के पुष्टिकरण पर हाईकोर्ट में 13 जून को अंतिम सुनवाई: युग हत्याकांड में दोषियों के मृत्युदंड पर सुनवाई 13 जून को निर्धारित (final hearing in Shimla Yug murder case) की गई है. मामला सत्र न्यायाधीश की ओर से रेफरेंस के तौर पर हाईकोर्ट के समक्ष रखा गया है. इस मामले में तीनों दोषियों ने भी अपील के माध्यम से सत्र न्यायाधीश के फैसले को चुनौती दी है.

ऊना: फेसबुक पर दोस्ती के बाद दो लड़कों ने की शादी, अब थाने पहुंचा मामला: ऊना के एक 24 साल के युवक ने उत्तराखंड के एक युवक से शादी (Gay marriage in Una) कर ली है. दो लड़कों की शादी का हिमाचल (Two boys get married) में ये पहला मामला है. दोनों के मुताबिक फेसबुक पर दोस्ती और प्यार के बाद दोनों ने दिल्ली में शादी (Two Youths Get Married) कर ली है. अब मामला पुलिस थाने पहुंच गया है.

हिमाचल कांग्रेस का पावर सेंटर फिर से Holly Lodge शिफ्ट, पार्टी में अब 'रानी' युग: हिमाचल कांग्रेस में संगठन व सत्ता का पावर सेंटर होली लॉज ही रहा. अब प्रतिभा सिंह के (Holly Lodge shimla) प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करने का वैन्यू भी होली लॉज ही चुना है. ये एक तरह का संकेत है कि होली लॉज से ही संगठन की गतिविधियों की रूपरेखा तय होगी. ये सांकेतिक कदम बड़ा अहम है. इसके कई मनोवैज्ञानिक पक्ष हैं.

1998 में सक्रिय राजनीति में आई थीं प्रतिभा सिंह, ऐसा रहा अब तक का सफर: कांग्रेस आलाकमान ने प्रतिभा सिंह को हिमाचल कांग्रेस की कमान (himachal congress president Pratibha Singh) सौंपी है. आइए जानते हैं कि कैसा रहा प्रतिभा सिंह का राजनीतिक सफर....

शिमला: एचआरटीसी की ढली वर्कशॉप में लगी आग, एक बस जलकर राख: एचआरटीसी की ढली वर्कशॉप में आग लगने का मामला (Fire Breaks Out In HRTC Dhali Workshop) सामने आया है. आग लगने से वर्कशॉप में खड़ी परिवहन निगम की एक पुरानी बस जल गई. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला में सनसेट का आनंद ले सकेंगे पर्यटक, बैनमोर वार्ड में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया Sunset Point का उद्घाटन: शिमला नगर निगम चुनावों (Shimla MC election) के नजदीक आते ही शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) शहर के विभिन्न वार्डों में शिलान्यास और उद्घाटन करने में जुट गए हैं. मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार को शिमला नगर निगम के बैनमोर वार्ड में एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किए.

प्रतिभा सिंह बनीं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष, सुक्खू होंगे कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन: प्रतिभा सिंह हिमाचल कांग्रेस की नई अध्यक्ष (himachal congress president Pratibha Singh) बन गई हैं. सुखविंद्र सिंह सुक्खू को कैम्पेन कमेटी का चेयरमैन (Sukhwinder Singh Sukhu campaign committee chairman) बनाया गया है. आलाकमान की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार मुकेश अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष ही रहेंगे.

'रानी' प्रतिभा सिंह को हिमाचल कांग्रेस की कमान, मां भीमाकाली का आशीर्वाद लेने पहुंचीं रामपुर: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद 'रानी' प्रतिभा सिंह देर शाम रामपुर (pratibha singh reached rampur ) पहुंचीं. नई जिम्मेदारी शुरू करने से पहले प्रतिभा सिंह माता भीमाकाली का आशीर्वाद लेने रामपुर पहुंची हैं. इस दौरान रामपुर में भारी तादाद में कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई भी दी.

पांवटा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का भव्य स्वागत, निकाली गई रैली: पांवटा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का भव्य स्वागत किया गया. गलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि सिरमौर जिले के गिरि पार क्षेत्र के हाटी समुदाय के लोगों को जनजातीय दर्जा (Haati community get tribal status) दिए जाने की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने के रास्ते की सभी अड़चने दूर कर दी गई हैं. ऐसे में मंगलवार को पांटवा साहिब पहुंचने पर केंद्रीय हाटी समिति की टीम का भव्य स्वागत किया गया.

सुखविंद्र सिंह सुक्खू बने कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन, पहले राजा वीरभद्र संभालते थे ये जिम्मा: हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाले प्रदेश के कद्दावर कांग्रेसी नेता सुखविंद्र सिंह सुक्खू को (Sukhvinder Singh Sukhu) हाईकमान ने आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाया है. यह बड़ी (Himachal Congress Campaign Committee) जिम्मेदारी मिलने के बाद वह टिकट आवंटन की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य होंगे. सुखविंद्र सिंह सुक्खू को संगठन में लगभग 30 साल का अनुभव है. 8 साल तक एनएसयूआई, 10 साल तक युथ कांग्रेस और 6 साल तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे.

युग हत्याकांड: सजा-ए-मौत के पुष्टिकरण पर हाईकोर्ट में 13 जून को अंतिम सुनवाई: युग हत्याकांड में दोषियों के मृत्युदंड पर सुनवाई 13 जून को निर्धारित (final hearing in Shimla Yug murder case) की गई है. मामला सत्र न्यायाधीश की ओर से रेफरेंस के तौर पर हाईकोर्ट के समक्ष रखा गया है. इस मामले में तीनों दोषियों ने भी अपील के माध्यम से सत्र न्यायाधीश के फैसले को चुनौती दी है.

ऊना: फेसबुक पर दोस्ती के बाद दो लड़कों ने की शादी, अब थाने पहुंचा मामला: ऊना के एक 24 साल के युवक ने उत्तराखंड के एक युवक से शादी (Gay marriage in Una) कर ली है. दो लड़कों की शादी का हिमाचल (Two boys get married) में ये पहला मामला है. दोनों के मुताबिक फेसबुक पर दोस्ती और प्यार के बाद दोनों ने दिल्ली में शादी (Two Youths Get Married) कर ली है. अब मामला पुलिस थाने पहुंच गया है.

Last Updated : Apr 27, 2022, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.