सतलुज नदी को झूले से पार कर मगान पोलिंग बूथ पर पहुंची टीम
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचने के लिए टीमों को झूले का सहारा लेना पड़ा. पोलिंग स्टेशन पंचायत सरतेयोला के अंतर्गत मगान है. जहां पहुंचने के लिए पोलिंग टीम को 2 जिलों शिमला और मंडी की सीमा से होकर बहने वाली सतलुज नदी पर बने पुराने झूले में बैठकर पार करना पड़ा. पोलिंग स्टेशन पहुंचने के लिए 6 कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मगान अति दुर्गम क्षेत्र है. पूर्व प्रधान कर्मचंद सूर्यवंशी ने बताया कि मगान के लिए सड़क और पुल की सुविधा नहीं होने से लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
भाजपा के स्टार प्रचारकों ने 68 जनसभाओं को किया संबोधित, जेपी नड्डा और अनुराग ने की 20-20 जनसभाएं
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 का शोर थम चुका है. भाजपा स्टार प्रचारकों ने 68 जनसभाओं को किया संबोधित किया. वहीं. भाजपा की कुल 249 जनसभाएं और रैलियां चुनाव प्रचार के दौरान हुई.(Himachal Assembly Election 2022).
हो गया मतदान! मंडी में नौनिहालों ने चुन ली अपने स्कूल की नई सरकार
हिमाचल प्रदेश में कल मतदान होना है, लेकिन मंडी के एक निजी स्कूल ने अपने स्कूल की सरकार को चुन लिया है. बाकायदा मैदान में चार पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. उसके बाद प्रचार कर मेनिफेस्टो जारी कर उन्हें चुनने की अपील लोगों से की. दरअसर बच्चों को वोटिंग प्रोसेस समझाने के लिए स्कूल प्रबंधन ने यह आयोजन किया.(Voting process taught to children).
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: आपदा से निपटने के लिए NDRF और SDRF टीमें तैनात
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए किसी भी स्थिति से निटपने के लिए तैयारियां की गई हैं. किसी अप्रिय घटना अथवा प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए तैनात रहेंगे. चंबा जिला मुख्यालय और पांगी में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 10-10 कर्मी लगाए गए हैं.(Himachal assembly elections 2022).
हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार का शोर, आज प्रत्याशी जाएंगे डोर-टू-डोर
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर शनिवार 12 नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी. हिमाचल में प्रचार के रण में सभी प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है. बीजेपी से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तक ने चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा था.
प्रियंका गांधी नहीं पहुंची तो कांग्रेस नेत्रियों में निर्मला सीतारमण के साथ सेल्फी लेने की मची होड़
शिमला के ऐतिहासिक मॉल रोड पर रोड शो का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन खराब मौसम की वजह से प्रियंका गांधी रोड शो में नहीं पहुंच पाईं. प्रियंका के इंतजार में कांग्रेस नेत्रियों और कार्यकर्ताओं का मॉल रोड पर भारी जमावड़ा लगा रहा. इस दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जब रोड शो में मौजूद कांग्रेस नेत्रियों ने मॉल रोड से गुजर रही भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को रोका और उनके साथ सेल्फी खींचने लग गईं. कांग्रेस नेत्रियों में निर्मला सीतारमण के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई.
Himachal Pradesh Assembly Elections: वोटिंग के दिन 12 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश
मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए मतदान के दिन 12 नवम्बर 2022 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. (Himachal Pradesh Assembly Elections)
धार्मिक स्थल शिकारी देवी ने ओढ़ी बर्फ की चादर
हिमाचल प्रदेश में सर्दियों का आगाज हो गया है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार से ही रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. तो वहीं, प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश हो रही है. वीरवार को सराज के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है. उपमंडल थुनाग के सभी ऊपरी क्षेत्रों धार्मिक स्थल शिकारी देवी में चार इंच बर्फबारी हुई. वहीं, रायगढ़, शैट्टाधार और भुलाह में वीरवार दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हुई. यह इस सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है. जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. हिमपात होने से क्षेत्र में तापमान भी लुढ़क गया है. ऐसे में उपमंडल अधिकारी थुनाग पारस अग्रवाल ने सभी से सावधानी बरतने को कहा और मौसम साफ होने तक शिकारी देवी मंदिर नहीं जाने की अपील की है.
बर्फबारी होती रही पोलिंग पार्टियां पैदल आगे बढ़ती रही
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कल यानी 12 नवंबर को मतदान होना है, लेकिन मतदान से ठीक दो दिन पहले मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. बुधवार रात और गुरुवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों के साथ-साथ जिला मंडी के सराज में भी हिमपात हुआ. ऐसे में यहां 12 नवंबर को मतदान करवाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. बर्फबारी के बीच कई मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को बर्फ के ऊपर कई किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचना पड़ा. सराज विधानसभा क्षेत्र में कुल 145 मतदान केंद्र हैं, इनमें से 2 से 4 जगहों में बर्फबारी हुई है. सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल का कहना है सराज विधानसभा में बर्फबारी के बीच पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया.
बिलासपुर में वीरवार को भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प (Congress and BJP workers Fight in Bilaspur) के बाद, जहां एक ओर कांग्रेस ने इसके विरोध में कैंडल मार्चा निकाला, तो वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी बंबर ठाकुर का पुतला फूंक. इस पूरे मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है. पढे़ं पूरी खबर...