- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा मामला: हिमाचल प्रदेश पुलिस
- विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, IGMC प्रशासन ने जारी किए निर्देश
- सराहां कोविड अस्पताल में डॉक्टर ने मरीजों संग डाली नाटी, वीडियो वायरल
- हमीरपुर: कमरे में सो रहा था परिवार, रात को घर में निकल गया अजगर
- पत्र बम या कीचड़ उछालने की राजनीति, आखिर स्वास्थ्य विभाग ही क्यों निशाने पर
प्रदेश में एक बार फिर से चिट्ठी बम की चर्चा है. शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हिम्मत हो तो इस तरह के पत्र लिखने वालों को सामने आना चाहिए. ऐसे लोगों को सामने आकर नाम व पते के साथ लिखना चाहिए. - साहब! 'तूफान से घर की छत उड़ गई, खाने का सारा सामान भी भीग गया'
सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के गांव चाड़ना में भी भारी तूफान से धंगु राम के मकान की छत उड़ गई. छत उड़ने से दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और सारा सामान तहस नहस हो चुका है. घर में पड़ी खाद्य सामग्री व घर का सारा सामान भीगकर बर्बाद हो गया है. - ग्राउंड रिपोर्ट: बूट पॉलिश कर पालते थे परिवार, कोरोना कर्फ्यू ने छीन लिया रोजगार
- मंडी: चच्योट की 26 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज
मंडी के चच्योट क्षेत्र की रहने वाली एक 26 वर्षीय युवती के साथ चच्योट के ही रहने वाले 35 वर्षीय आरोपी द्वारा घर में जबरन घुसकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. मामले को लेकर पीड़िता द्वारा आरोपी के खिलाफ महिला थाना मंडी में आईपीसी की धारा 376, 452 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. - सुजानपुर में आंधी-तूफान का कहर, बिजली विभाग को करीब 2 लाख रुपये का नुकसान
सुजानपुर उपमंडल में आंधी-तूफान के चलते बिजली विभाग को काफी नुकसान हुआ है. सुजानपुर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गोपाल भाटिया ने बताया कि शुक्रवार देर रात आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई है. विद्युत विभाग को करीब दो लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है. कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. - निजी बस संचालन पर नहीं बनी सहमति, अब रविवार को होगी बैठक
ये भी पढ़ें- करसोग में तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, मकान की छत उड़ी...घरों में घुसा पानी