ETV Bharat / state

कोरोना का कहरः हिमाचल में शनिवार को 37 लोगों की मौत, 5,424 नए मामले - shimla latest news

शनिवार को हिमाचल में एक दिन में सबसे अधिक 37 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में आज कोरोना के 5,424 नए मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में 94,586 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

corona data
फोटो.
author img

By

Published : May 8, 2021, 9:54 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक 37 लोगों की मौत हुई है. जबकि कोरोना के नए मामले भी अब तक सबसे अधिक दर्ज किए गए हैं. शनिवार को कोरोना के 5,424 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 31,892 है.

प्रदेश में अभी तक 1,28,330 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 94,586 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

corona
फोटो.

3,007 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

शनिवार को 3,007 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,817 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं, 21 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 16,24,556 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 16,24,556 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 14,84,123 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 12,103 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले

जिलामामले
बिलासपुर302
चंबा248
हमीरपुर567
कांगड़ा1260
किन्नौर107
कुल्लू126
लाहौल और स्पीति15
मंडी981
शिमला568
सिरमौर319
सोलन670
उना261
कुल5,424

बता दें कि शनिवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 1,260 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 15 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में शनिवार को 45 से 60 वर्ष के 5,678 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 3,648 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2,187 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 6,453 लोगों को दूसरी डोज दी गई है.

vacc
फोटो.

बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 8,31,953 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 45,194 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 6,79,755 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,06,498 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ेंः- कोरोना वैक्सीन बजट पर ईटीवी भारत के खुलासे पर हिमाचल में कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने

शिमला: हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक 37 लोगों की मौत हुई है. जबकि कोरोना के नए मामले भी अब तक सबसे अधिक दर्ज किए गए हैं. शनिवार को कोरोना के 5,424 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 31,892 है.

प्रदेश में अभी तक 1,28,330 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 94,586 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

corona
फोटो.

3,007 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

शनिवार को 3,007 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,817 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं, 21 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 16,24,556 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 16,24,556 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 14,84,123 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 12,103 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले

जिलामामले
बिलासपुर302
चंबा248
हमीरपुर567
कांगड़ा1260
किन्नौर107
कुल्लू126
लाहौल और स्पीति15
मंडी981
शिमला568
सिरमौर319
सोलन670
उना261
कुल5,424

बता दें कि शनिवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 1,260 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 15 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं.

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में शनिवार को 45 से 60 वर्ष के 5,678 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 3,648 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2,187 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 6,453 लोगों को दूसरी डोज दी गई है.

vacc
फोटो.

बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 8,31,953 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 45,194 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 6,79,755 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,06,498 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ेंः- कोरोना वैक्सीन बजट पर ईटीवी भारत के खुलासे पर हिमाचल में कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.