ETV Bharat / state

शोघी में दो कारों के बीच जोरदार भिडंत, घटना में घायल 3 लोग IGMC में भर्ती

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 9:08 PM IST

शोघी क्षेत्र से तीन किलोमीटर दूर खप्पारा चौकी व शालाघाट के बीच दो कारों में टक्कर हो गई. इस टक्कर में पति, पत्नी व ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के सभी पीड़ितों को आईजीएमसी में भर्ती कर दिया गया है.

accident shimla
accident shimla

शिमला: जिला के शोघी क्षेत्र से तीन किलोमीटर दूर खप्पारा चौकी व शालाघाट के बीच दो कारों में टक्कर हो गई. इस टक्कर में पति, पत्नी व ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. टैक्सी नबंर एचपी 01 ए 4493 में शोघी से कंडाघाट की ओर जा रही थी, तभी दिल्ली से शिमला जा रही कार डीएल 3 सीबीके 0991 से जा टकराई.

दोनों गाडियों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक गाड़ी उलटी दिशा में घूमकर पहाड़ी से जा टक्कराई और दूसरी नाली में पलट गई. इस दुर्घटना में टैक्सी ड्राइवर दिनेश, मोहन सिंह व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

जिन्हें शोघी सीएचसी में इलाज के बाद आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना का जायजा लिया व आगामी कार्रवाई शुरू की. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें: एशिया के सबसे Richest village में एक है शिमला का ये गांव, आज तक खड्ड पर नहीं पक्का पुल

शिमला: जिला के शोघी क्षेत्र से तीन किलोमीटर दूर खप्पारा चौकी व शालाघाट के बीच दो कारों में टक्कर हो गई. इस टक्कर में पति, पत्नी व ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. टैक्सी नबंर एचपी 01 ए 4493 में शोघी से कंडाघाट की ओर जा रही थी, तभी दिल्ली से शिमला जा रही कार डीएल 3 सीबीके 0991 से जा टकराई.

दोनों गाडियों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक गाड़ी उलटी दिशा में घूमकर पहाड़ी से जा टक्कराई और दूसरी नाली में पलट गई. इस दुर्घटना में टैक्सी ड्राइवर दिनेश, मोहन सिंह व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

जिन्हें शोघी सीएचसी में इलाज के बाद आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना का जायजा लिया व आगामी कार्रवाई शुरू की. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें: एशिया के सबसे Richest village में एक है शिमला का ये गांव, आज तक खड्ड पर नहीं पक्का पुल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.