ETV Bharat / state

इस महीने से होंगे हिमाचल के विद्यार्थी स्मार्ट, पहले चरण में इन तीन जिलों को मिलेगी स्मार्ट वर्दी - sample

सरकार ने पहले चरण में तीन जिलों में मुफ्त वर्दी आवंटन की तैयारी कर ली है. वर्दी के मास्टर सेंपल दिल्ली की एक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं. सेंपल की रिपोर्ट आने के साथ ही वर्दी आवंटन का काम शुरू होगा.

स्मार्ट वर्दी योजना (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By

Published : May 27, 2019, 10:41 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को डेढ़ साल के अंतराल के बाद अब स्मार्ट वर्दी मिलना शुरू हो जाएगा. जून माह में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली सभी 9 लाख छात्र छात्राओं को वर्दी की आपूर्ति कर ली जाएगी.

smart school uniform (concept image)
स्मार्ट वर्दी योजना (कॉन्सेप्ट इमेज)

सरकार ने पहले चरण में तीन जिलों में मुफ्त वर्दी आवंटन की तैयारी कर ली है. वर्दी के मास्टर सेंपल दिल्ली की एक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं. सेंपल की रिपोर्ट आने के साथ ही वर्दी आवंटन का काम शुरू होगा. पहले चरण में हमीरपुर, लाहौल स्पीति और बिलासपुर जिला के स्कूलों में अध्ययनरत्त छात्र छात्राओं को मुफ्त वर्दी आवंटन की जाएगी.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों में अध्ययनरत्त छात्र छात्राओं को स्मार्ट वर्दी देने की घोषणा की थी. हालांकि मुफ्त वर्दी पूर्व भाजपा सरकार के समय से दी जाती रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार में मुफ्त वर्दी आवंटन में देरी के साथ साथ इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठे.

पढ़ेंः माता-पिता ने 'मैगी' की डिमांड नहीं की पूरी, बच्चे ने लगा लिया फंदा

वहीं जयराम सरकार बीते शैक्षणिक सत्र में छात्र छात्राओं को मुफ्त वर्दी उपलब्ध नहीं करवा सकी. इसकी वजह वर्दी की खरीद के लिए आए टेंडर की प्रक्रिया को लेकर उपजा विवाद बताया गया. हैरानी की बात तो यह है कि पहले टेंडर में जिस कंपनी को वर्दी सप्लाई का काम दिया गया, दोबारा टेंडर करने पर भी उसे ही यह काम मिला. सचिवालय के उच्च पदस्थ सूत्रों से बताया कि वर्दी खरीद के टेंडर की प्रक्रिया पहले ही पूर्ण कर ली गई थी.

आचार संहिता लागू होने की वजह से इसका आवंटन नहीं हो पा रहा था. सरकार के पास छात्र छात्राओं को दी जाने वाली वर्दी के कोटे का 10 फीसद पहुंच चुका है. साथ ही मास्टर सेंपल की रिपोर्ट भी आनी है. लिहाजा वर्दी के पूरे कोटे की आपूर्ति होने तक सरकार ने इसे चरणबद्ध तरीके से आबंटित करने का फैसला लिया है, लेकिन जून माह में प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले सभी 9 लाख छात्र छात्रों को वर्दी की आपूर्ति कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कंसा खड्ड में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत, बिना पुलिस को बताए किया अंतिम संस्कार

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को डेढ़ साल के अंतराल के बाद अब स्मार्ट वर्दी मिलना शुरू हो जाएगा. जून माह में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली सभी 9 लाख छात्र छात्राओं को वर्दी की आपूर्ति कर ली जाएगी.

smart school uniform (concept image)
स्मार्ट वर्दी योजना (कॉन्सेप्ट इमेज)

सरकार ने पहले चरण में तीन जिलों में मुफ्त वर्दी आवंटन की तैयारी कर ली है. वर्दी के मास्टर सेंपल दिल्ली की एक प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं. सेंपल की रिपोर्ट आने के साथ ही वर्दी आवंटन का काम शुरू होगा. पहले चरण में हमीरपुर, लाहौल स्पीति और बिलासपुर जिला के स्कूलों में अध्ययनरत्त छात्र छात्राओं को मुफ्त वर्दी आवंटन की जाएगी.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों में अध्ययनरत्त छात्र छात्राओं को स्मार्ट वर्दी देने की घोषणा की थी. हालांकि मुफ्त वर्दी पूर्व भाजपा सरकार के समय से दी जाती रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार में मुफ्त वर्दी आवंटन में देरी के साथ साथ इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठे.

पढ़ेंः माता-पिता ने 'मैगी' की डिमांड नहीं की पूरी, बच्चे ने लगा लिया फंदा

वहीं जयराम सरकार बीते शैक्षणिक सत्र में छात्र छात्राओं को मुफ्त वर्दी उपलब्ध नहीं करवा सकी. इसकी वजह वर्दी की खरीद के लिए आए टेंडर की प्रक्रिया को लेकर उपजा विवाद बताया गया. हैरानी की बात तो यह है कि पहले टेंडर में जिस कंपनी को वर्दी सप्लाई का काम दिया गया, दोबारा टेंडर करने पर भी उसे ही यह काम मिला. सचिवालय के उच्च पदस्थ सूत्रों से बताया कि वर्दी खरीद के टेंडर की प्रक्रिया पहले ही पूर्ण कर ली गई थी.

आचार संहिता लागू होने की वजह से इसका आवंटन नहीं हो पा रहा था. सरकार के पास छात्र छात्राओं को दी जाने वाली वर्दी के कोटे का 10 फीसद पहुंच चुका है. साथ ही मास्टर सेंपल की रिपोर्ट भी आनी है. लिहाजा वर्दी के पूरे कोटे की आपूर्ति होने तक सरकार ने इसे चरणबद्ध तरीके से आबंटित करने का फैसला लिया है, लेकिन जून माह में प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले सभी 9 लाख छात्र छात्रों को वर्दी की आपूर्ति कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कंसा खड्ड में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत, बिना पुलिस को बताए किया अंतिम संस्कार

Intro:
हिमाचल के सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगी   स्मार्ट वर्दी  

शिमला। 

हिमाचल के सरकारी स्कूलों के बच्चों को  डेढ़ साल के अंतराल के बाद  स्मार्ट वर्दी मिलनी शुरू  हो गई है। चुनावी आचार संहिता हटने के
साथ ही सरकार ने पहले चरण में तीन जिलों में मुफ्त वर्दी आबंटन की तैयारी कर ली है। वर्दी का मास्टर सेंपल दिल्ली की एक प्रयोगशाला को जांच के लिए भेजा गया है।


Body:
सेंपल की रिपोर्ट आने के साथ ही वर्दी आबंटन का काम शुरू  होगा।  पहले चरण में हमीरपुर, लाहौल स्पीति व बिलासपुर जिलों के स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को मुफ्त वर्दी की आबंटन होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को स्मार्ट वर्दी देने की घोषणा की थी। हालांकि मुफ्त वर्दी पूर्व भाजपा सरकार के वक्त से दी जाती रही है, मगर पहले कांग्रेस सरकार में मुफ्त वर्दी आबंटन में
देरी के साथ साथ इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठे, वहीं जयराम सरकार बीते शैक्षणिक सत्र में छात्र छात्राओं को मुफ्त वर्दी उपलब्ध ही नहीं करवा सकी। इसकी वजह वर्दी की खरीद के लिए आए टेंडर की प्रक्रिया को लेकर उपजा विवाद बताया गया। हैरानी की बात यह है कि पहले टेंडर में जिस कंपनी को वर्दी सप्लाई का काम दिया गया दोबारा टेंडर करने पर भी उसे ही यह काम मिला। सचिवालय के उच्च पदस्थ सूत्रों से बताया कि वर्दी खरीद के टेंडर की प्रक्रिया पहले ही पूर्ण कर ली गई थी।


Conclusion:आचार संहिता लागू होने की वजह से इसका आबंटन नहीं हो पा रहा था। सरकार के पास छात्र छात्राओं को दी जाने वाली वर्दी के कोटे का दस फीसद पहुंच चुका है। साथ ही मास्टर सेंपल की रिपोर्ट भी आनी है। लिहाजा वर्दी के पूरे कोटे की आपूर्ति होने तक सरकार ने इसे चरणबद्ध तरीके से आबंटित करने का फैसला लिया है। मगर जून माह में प्रदेश के स्कूलों में पढऩे वाले सभी 9 लाख छात्र छात्राओं को वर्दी की आपूर्ति कर ली जाएगी।  


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.