शिमला: हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इसके अलावा आज वीरवार को अवकाश की घोषणा कर दी गई है. तीन दिन तक प्रदेश में कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा. भाजपा व कांग्रेस ने भी अपनी सभी बैठकें स्थगित कर दी हैं.
प्रदेश में 8 जुलाई से 10 जुलाई, 2021 तक तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है, जिनका निधन आज सुबह हो गया. इस अवधि के दौरान किसी प्रकार के सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं से संबधित विभागों के अतिरिक्त राज्य सरकार के सभी कार्यालय, बोर्ड, निगम और स्वायत्त संस्थान 8 जुलाई यानि आज बंद रहेंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के निधन से पूरे प्रदेश को क्षति पहुंची है. मैं जब पहली बार विधायक बना था तब वीरभद्र सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. मुझे उस दौरान उनके साथ काम करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि मेरे पहली बार विधायक बनने पर उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और बोला था कि अपना ही बच्चा है, विधानसभा में धोड़ा कम बोलता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास में उनका योगदान अनुकरणीय है.
ये भी पढ़ें- जन-जन के प्यार की पूंजी समेट अनंत सफर पर निकले राजनीति के राजा, यूं ही नहीं कोई हो जाता है वीरभद्र सिंह