ETV Bharat / state

स्थानीय लोगों और पर्यटकों को खूब भाया समर फेस्टिवल, रिज से मॉल रोड तक आयोजित हुए कार्यक्रम - locals like summer festival

इस बार पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को खूब भाया समर फेस्टिवल. रिज से मॉल रोड तक आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 8:32 PM IST

शिमला: समर फेस्टिवल का गुरुवार को आखिरी दिन था. इस बार समर फेस्टिवल स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को खूब पसंद आया. वहीं, शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि उनका शिमला आना सफल हुआ.रिज से लेकर मॉल रोड तक इस साल समर फेस्टिवल की अलग ही रौनक थी. मॉल रोड पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों का खूब मनोरंजन हुआ.

पर्यटकों को खूब भाया समर फेस्टिवल

वहीं, रिज पर आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यकम भी पर्यटकों को काफी पसंद आए. इस बार समर फेस्टिवल स्थानीय लोगों को भी काफी पसंद आया. बता दें कि पीछले साल साल शिमला में पानी की भारी कमी के चलते समर फेस्टिवल नहीं हो पाया था.

इस दौरान शिमला में घूमने आए पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने समर फेस्टिवल को अच्छा बनाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए. गुरुवार शाम को सीएम जयराम समर फेस्टिवल का समापर करेंगे.

शिमला: समर फेस्टिवल का गुरुवार को आखिरी दिन था. इस बार समर फेस्टिवल स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को खूब पसंद आया. वहीं, शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि उनका शिमला आना सफल हुआ.रिज से लेकर मॉल रोड तक इस साल समर फेस्टिवल की अलग ही रौनक थी. मॉल रोड पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों का खूब मनोरंजन हुआ.

पर्यटकों को खूब भाया समर फेस्टिवल

वहीं, रिज पर आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यकम भी पर्यटकों को काफी पसंद आए. इस बार समर फेस्टिवल स्थानीय लोगों को भी काफी पसंद आया. बता दें कि पीछले साल साल शिमला में पानी की भारी कमी के चलते समर फेस्टिवल नहीं हो पाया था.

इस दौरान शिमला में घूमने आए पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने समर फेस्टिवल को अच्छा बनाने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए. गुरुवार शाम को सीएम जयराम समर फेस्टिवल का समापर करेंगे.

Intro:

पर्यटकों को पसंद आया शिमला का समर फेस्टिवल 

कहा ऐसे कार्यक्रम से पर्यटकों का बढ़ता है मनोबल 


शिमला। 

राजधानी शिमला में आयोजित किया जा रहा समर फेस्टिवल स्थानीय लोगो समेत पर्यटकों को खूब पसंद आया। शिमला घूमने आए पर्यटकों का एक ही कहना था उनका शिमला आना सफल हुआ। चंडीगढ से शिमला घुमने आयी दिव्या ने कहा की वह शिमला घूमने आयी है लेकिन यहा पर आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा की यह समर फेस्टिवल चला हुआ है और मॉल रोड पर जगह जगह मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। 


Body:उन्होंने कहा की रिज पर भी समर फेस्टिवल का कार्यक्रम काफी लुभावना है और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उनका मन मोह लिया है।उनका कहना था की ऐसे कार्यक्रम से पर्यटकों को शिमला आना सफल रहता है और यहां की यादे हमेशा याद रखता है। 

वही गुरविंदर जो चंडीगढ़ से शिमला घूमने आये है उन्हें भी समर फेस्टिवल बहुत पसंद आया और कहा की उन्हें यहां बहुत एन्जॉय आ रहा है। 

एक अन्य युवक का कहना था की वह पहली बार शिमला आये है और उन्हें यह बहुत अच्छा लगा की जह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम चले हुए है। 






Conclusion:
वही स्थानीय निवासी सुभास वर्मा ने बताया की यह पहली बार है जब मॉल रोड पर जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने बताया की इस बार लग रहा की समर फेस्टिवल हो रहा है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.