शिमला: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के राज्यसभा सांसद बनने पर ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सिंघा ने कहा कि राज्यपाल, राष्ट्रपति, न्यायधीश और चुनाव आयोग के अध्यक्ष पद की अपनी एक अलग गरिमा है. जिसका देश सम्मान करता है. अगर इन पदों पर बैठे लोग राजनीतिक पदों को स्वीकार करते हैं तो ये अच्छी बात नहीं है. ये लोकतंत्र के लिए भी खतरा है.
सिंघा ने कहा कि रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रहे हैं. उनका राज्यसभा सदस्य बनना एक बड़े संदेह की ओर इशारा करता है. राम मंदिर पर फैसला अभी कुछ ही समय पहले आया है. राकेश सिंघा ने कहा कि अभी हाल ही में जो उन्होंने फैसले किए हैं, अब उस पर भी सवाल पैदा हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर डलहौजी प्रशासन अलर्ट, HRTC बसें सेनिटाइज करने के निर्देश