ETV Bharat / state

THEOG ASSEMBLY SEAT RESULT: ठियोग सीट से कांग्रेस के कुलदीप सिंह राठौर जीते, यहां देखें किसे मिले कितने मत

जिले की ठियोग सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह राठौर को जीत मिली है. कुलदीप सिंह राठौर को कुल 18709 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के अजय श्याम को कुल 13809 वोट मिले हैं. (Theog Assembly Seat Result) (Votes Counting in Theog Seat 2022) (Congress Kuldeep Singh Rathore won from Theog)

THEOG ASSEMBLY SEAT RESULT
ठियोग विधानसभा क्षेत्र
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 9:31 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 2:07 PM IST

ठियोग/शिमला: जिले की ठियोग सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह राठौर को जीत मिली है. पहले राउंड में उन्हें 1853, दूसरे में 1056, तीसरे में 1498, चौथे में 1282, पांचवें में 836, छठे में 1978, सातवें में 1058, आठवें में 1546, नौवें में 1354, दसवें में 1510, 11वें में 1394, 12वें में 1460, 13वें में 1616 और 14वें में 268 वोट डले हैं. कुलदीप सिंह राठौर को कुल 18709 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के अजय श्याम को कुल 13809 वोट मिले हैं. (Congress Kuldeep Singh Rathore won from Theog)

2017 के नतीजे- जिले की ठियोग सीट पर हिमाचल के इकलौते CPI(M) विधायक राकेश सिंघा का सीधा मुकाबला कांग्रेस के कुलदीप सिंह राठौर के साथ था. इस सीट पर कुल 8 उम्मीदवारों थे. 2017 में राकेश सिंघा को यहां से जीत मिली थी. (Theog Election Result 2022) (Theog Assembly Seat Result) (Votes Counting in Theog Seat 2022)

चुनावी मैदान में आठ उम्मीदवार- ठियोग विधानसभा क्षेत्र से इस बार 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इनमें माकपा से विधायक राकेश सिंघा, कांग्रेस के कुलदीप सिंह राठौर, भाजपा से अजय श्याम के अलावा आम आदमी पार्टी से अतर सिंह चंदेल और बहुजन समाज पार्टी से जियालाल भी चुनावी मैदान में थे. ठियोग से तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी इस बार चुनाव मैदान में थे. इनमें ठियोग के देहा इलाके की इंदू वर्मा, कुमारसैन इलाके से कांग्रेस के पूर्व मंत्री स्व. जेबीएल खाची के पुत्र विजय खाची और कुमारसैन के कोटगढ़ इलाके से अमित मैहता शामिल थे.

कौन है भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंघा- ठियोग से CPI(M) के विधायक राकेश सिंघा दूसरी बार यहां से चुनावी मैदान में हैं. वह इससे पहले 1993 में शिमला से भी विधायक बने थे. राकेश सिंघा मजदूर नेता हैं, जो कि पूरे प्रदेश में किसानों, मजदूरों की लड़ाई लड़ने में हमेशा आगे रहे हैं. छात्र जीवन में वह एसएफआई से जुड़े रहे हैं. वह मजदूरों के हकों को लेकर अपने परिवार वालों से भी दो-दो हाथ करते थे. वह कोटगढ़ इलाके से हैं जो कि समृद्ध माना जाता है.

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप राठौर- कांग्रेस ने इस बार कुलदीप राठौर को टिकट दिया है. कुलदीप राठौर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं और उनके नेतृत्व में हिमाचल में तीन विधानसभा और एक मंडी लोकसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने विजय हासिल की थी. वर्तमान में वह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. (Congress candidate from Theog Kuldeep Rathore) (Rakesh Singha vs Kuldeep Singh Rathore).

कौन है भाजपा प्रत्याशी अजय श्याम- भाजपा ने अबकी बार युवा नेता अजय श्याम को ठियोग से चुनावी मैदान में उतारा है. अजय श्याम भाजपा के जिला महासू के अध्यक्ष हैं और वह संगठन में काफी समय से हैं. वह प्रखर वक्ता हैं और युवाओं में उनकी अच्छी पैठ भी है. वह ठियोग के मतियाना क्षेत्र से संबंध रखते हैं. (BJP candidate from Theog Ajay shyam)(Himachal Election 2022).

कौन है निर्दलीय प्रत्याशी इंदू वर्मा- इंदू वर्मा का एक बड़ा वोट बैंक: इंदू वर्मा ठियोग से बलसन इलाके से संबंध रखती हैं. वह पूर्व विधायक स्व. राकेश वर्मा की धर्मपत्नी हैं. स्व. राकेश वर्मा 1993 में भाजपा की टिकट पर और उसके बाद 2003 और 2007 में निर्दलीय के तौर पर चुनाव जीते थे. इस तरह इंदू वर्मा एक राजनीतिक पृष्ठ भूमि से आती हैं और उनका इस इलाके में बड़ा जनाधार है. हालांकि चुनाव में टिकट न मिलने की वजह से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस चली गई थीं, मगर वहां भी टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया. वह CPI(M), कांग्रेस और भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही हैं.

ठियोग/शिमला: जिले की ठियोग सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह राठौर को जीत मिली है. पहले राउंड में उन्हें 1853, दूसरे में 1056, तीसरे में 1498, चौथे में 1282, पांचवें में 836, छठे में 1978, सातवें में 1058, आठवें में 1546, नौवें में 1354, दसवें में 1510, 11वें में 1394, 12वें में 1460, 13वें में 1616 और 14वें में 268 वोट डले हैं. कुलदीप सिंह राठौर को कुल 18709 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के अजय श्याम को कुल 13809 वोट मिले हैं. (Congress Kuldeep Singh Rathore won from Theog)

2017 के नतीजे- जिले की ठियोग सीट पर हिमाचल के इकलौते CPI(M) विधायक राकेश सिंघा का सीधा मुकाबला कांग्रेस के कुलदीप सिंह राठौर के साथ था. इस सीट पर कुल 8 उम्मीदवारों थे. 2017 में राकेश सिंघा को यहां से जीत मिली थी. (Theog Election Result 2022) (Theog Assembly Seat Result) (Votes Counting in Theog Seat 2022)

चुनावी मैदान में आठ उम्मीदवार- ठियोग विधानसभा क्षेत्र से इस बार 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इनमें माकपा से विधायक राकेश सिंघा, कांग्रेस के कुलदीप सिंह राठौर, भाजपा से अजय श्याम के अलावा आम आदमी पार्टी से अतर सिंह चंदेल और बहुजन समाज पार्टी से जियालाल भी चुनावी मैदान में थे. ठियोग से तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी इस बार चुनाव मैदान में थे. इनमें ठियोग के देहा इलाके की इंदू वर्मा, कुमारसैन इलाके से कांग्रेस के पूर्व मंत्री स्व. जेबीएल खाची के पुत्र विजय खाची और कुमारसैन के कोटगढ़ इलाके से अमित मैहता शामिल थे.

कौन है भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंघा- ठियोग से CPI(M) के विधायक राकेश सिंघा दूसरी बार यहां से चुनावी मैदान में हैं. वह इससे पहले 1993 में शिमला से भी विधायक बने थे. राकेश सिंघा मजदूर नेता हैं, जो कि पूरे प्रदेश में किसानों, मजदूरों की लड़ाई लड़ने में हमेशा आगे रहे हैं. छात्र जीवन में वह एसएफआई से जुड़े रहे हैं. वह मजदूरों के हकों को लेकर अपने परिवार वालों से भी दो-दो हाथ करते थे. वह कोटगढ़ इलाके से हैं जो कि समृद्ध माना जाता है.

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप राठौर- कांग्रेस ने इस बार कुलदीप राठौर को टिकट दिया है. कुलदीप राठौर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं और उनके नेतृत्व में हिमाचल में तीन विधानसभा और एक मंडी लोकसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने विजय हासिल की थी. वर्तमान में वह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. (Congress candidate from Theog Kuldeep Rathore) (Rakesh Singha vs Kuldeep Singh Rathore).

कौन है भाजपा प्रत्याशी अजय श्याम- भाजपा ने अबकी बार युवा नेता अजय श्याम को ठियोग से चुनावी मैदान में उतारा है. अजय श्याम भाजपा के जिला महासू के अध्यक्ष हैं और वह संगठन में काफी समय से हैं. वह प्रखर वक्ता हैं और युवाओं में उनकी अच्छी पैठ भी है. वह ठियोग के मतियाना क्षेत्र से संबंध रखते हैं. (BJP candidate from Theog Ajay shyam)(Himachal Election 2022).

कौन है निर्दलीय प्रत्याशी इंदू वर्मा- इंदू वर्मा का एक बड़ा वोट बैंक: इंदू वर्मा ठियोग से बलसन इलाके से संबंध रखती हैं. वह पूर्व विधायक स्व. राकेश वर्मा की धर्मपत्नी हैं. स्व. राकेश वर्मा 1993 में भाजपा की टिकट पर और उसके बाद 2003 और 2007 में निर्दलीय के तौर पर चुनाव जीते थे. इस तरह इंदू वर्मा एक राजनीतिक पृष्ठ भूमि से आती हैं और उनका इस इलाके में बड़ा जनाधार है. हालांकि चुनाव में टिकट न मिलने की वजह से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस चली गई थीं, मगर वहां भी टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया. वह CPI(M), कांग्रेस और भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही हैं.

Last Updated : Dec 8, 2022, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.