शिमला: जिला शिमला में आपराधिक मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. जिले में चोरों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का बिलकुल डर नहीं रहा है. ताजा मामले मेंचोरों ने शिमला जिले के सुन्नी में एटीएम को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जब चोर एटीएम को तोड़ने में सफल नहीं हो पाए, तो वह अपने साथ वहां लगे सीसीटीवी कैमरे ले गए. अपने मंसूबों में नाकामयाब होने के बाद पुलिस के सामने पहचान उजागर न हो, इसलिए चोरों ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरे ही चुरा लिए. शिमला पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
सुन्नी में HDFC ATM पर चोरों की नजर: प्राप्त जानकारी के अनुसार सुन्नी में चोरों ने HDFC बैंक के एटीएम में सेंध लगाने की कोशिश की. रविवार रात को दो चोर एटीएम में घुस आए और एटीएम मशीन समेत सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए. हालांकि एटीएम मशीन तोड़ने में चोर सफल नहीं हो पाए, लेकिन अपने साथ दो सीसीटीवी कैमरा चुरा कर ले गए. जिनकी कीमत 70,000 रुपए बताई जा रही है. एचडीएफसी बैंक के एटीएम में तैनात सुरक्षाकर्मी नरेंद्र कुमार ने इसकी शिकायत सुन्नी पुलिस को दी.
एक अन्य CCTV कैमरे में कैद हुआ चोरों का कारनामा: शिकायतकर्ता नरेंद्र कुमार ने बताया है कि सोमवार सुबह 6:00 बजे जब वह ड्यूटी पर आया तो उसने देखा कि एटीएम रूम टूटा हुआ है. इसके साथ में एटीएम मशीन भी टूटी हुई है और सीसीटीवी कैमरे भी गायब हैं. नरेंद्र कुमार ने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी तथ्य जुटाए. जांच में एक अन्य सीसीटीवी कैमरा पुलिस के हाथ लगा, जिसमें चोरों की सारी करतूत कैद हो गई है. जिसमें साफ देखा गया कि 2 चोर मशीन को तोड़ रहे हैं और सीसीटीवी कैमरा खोल रहे हैं.
मामले की पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं 457, 380, 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस की तफ्तीश जारी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा.
ये भी पढे़ं: Shimla Blast Case: NSG ने खंगाले सबूत, गैस लीकेज या कुछ और, 7 घंटे चली जांच से होगा खुलासा!