शिमला: हिमाचल पुलिस द्वारा इंडियन ऑयल को भेजे प्रस्ताव को कंपनी ने स्वीकार कर लिया है. अब हिमाचल पुलिस अपनी कैंटीन में पेट्रोल और डीजल भी बेच सकती है. फिलहाल पेट्रोल और डीजल किस प्रकार बेचा जाएगा यह रूप रेखा तय नहीं है.
यह प्रस्ताव इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को भेजा गया था
पूर्व डीजीपी एसआर मरडी के समय यह प्रस्ताव इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को भेजा गया था. जिसे कंपनी ने अब स्वीकार कर लिया है, लेकिन वर्तमान डीजीपी संजय कुंडू इस बारे में क्या राय रखते हैं फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.
पुलिस लाइन में पेट्रोल पंप खोला जाएगा
पूर्व डीजीपी एसआर मरडी द्वारा तैयार किए प्रस्ताव के अनुसार पुलिस लाइन में पेट्रोल पंप खोला जाएगा. उससे होने वाली आय विभाग को जाएगी. इसके अलावा पुलिस कर्मियों के लिए खोली गई कैंटीन के आसपास भी पंप खोला जा सकता है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में पहली बार देखा गया दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप 'किंग कोबरा'!