शिमला: राजधानी शिमला में अब जल्द ही पानी की किल्लत से छुटकारा मिलने वाला है. कोलडैम से शिमला शहर को अब जल्द ही पानी पहुंचाने के लिए प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू होने वाला है. परियोजना के तहत 67 एमएलडी पानी शिमला लाया जाना है. इसके लिए जल्द ही अब काम शुरू हो जाएगा.
बुधवार को जल प्रबंधन निगम के निदेशक मंडल की बैठक में कोलडैम से शिमला पानी लाने के लिए 350 करोड़ के टेंडर को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना के शुरू होने से 67 एमएलडी पानी शहर को मिलेगा, जिससे 24 घंटे शिमलावासियों को पानी मिलेगा. शहर में इन दिनों रोजाना तकरीबन 48 एमएलडी की सप्लाई हो रही है. इस प्रोजेक्ट के तहत सप्लाई का आंकड़ा दोगुना हो जाएगा.
शिमला शहर में इस समय 2 घंटे के लिए पानी दिया जा रहा है और परियोजनाओ में पम्पिंग न होने से कई बार तीन दिन बाद पानी मिलता है, जिससे पानी का संकट खड़ा हो जाता है.
राजधानी शिमला में साल 2018 में गर्मी के मौसम में पानी का संकट खड़ा हो गया था और लोगों को दस दिन बाद पानी मिला था. वहीं उस स्तिथि को देखते हुए कोलडैम से पानी लाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया है. शहर में इस तरह पानी की कोई कमी न हो इसके लिए प्रदेश सरकार सतलुज नदी से 350 करोड़ रुपये की लागत से 67 एमएलडी पानी की योजना बनाई गई. इस परियोजना को 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के साथ सीखना होगा जीना-मरना, जरूरतों के मुताबिक चलानी पड़ेगी जिंदगी- शांता कुमार