ETV Bharat / state

हिमाचल में विभिन्न आवास योजनाओं के तहत किया गया 10 हजार घरों का निर्माण: CM जयराम - पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर

हिमाचल सरकार ने बीते अढ़ाई वर्षों के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य में 10,000 घरों का निर्माण किया है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न आवास योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां प्रत्येक लाभार्थी को घर निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं.

cm jairam thakur
cm jairam thakur
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:01 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार ने बीते अढ़ाई वर्षों के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य में 10,000 घरों का निर्माण किया है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न आवास योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए कही.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां प्रत्येक लाभार्थी को घर निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुरूआत में यह राशि एक लाख 30 हजार रुपये थी. यह राशि मौजूदा सरकार की ओर से बीते वित्त वर्ष के दौरान बढ़ा दी गई थी. वर्तमान वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 20 हजार रुपये की वृद्धि की गई है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद और गरीब लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत 10 हजार नए घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

गत वित्त वर्ष के दौरान इन योजनाओं के तहत आने वाले लाभार्थियों की तुलना में यह लक्ष्य लगभग दोगुना है. सरकार ने इन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को अपना घर बनाने के लिए मनरेगा के तहत 95 दिन काम करने की अनुमति प्रदान की.

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत केवल सामान्य श्रेणी के बीपीएल परिवारों को ही घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही थी, लेकिन वर्ष 2018-19 में मौजूदा सरकार ने सभी श्रेणियों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि अपना घर होना प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है और प्रदेश सरकार जरूरतमंदों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है, जिससे वे अपना सपना पूरा कर सकें. सरकार लाभार्थियों को अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ मुफ्त बिजली और पानी के कनेक्शन भी प्रदान कर रही है.

मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने पूरे विश्व के सामने चुनौती पेश की है, लेकिन भारत के लोग भाग्यशाली हैं क्योंकि दूरदर्शी और सशक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से सभी सुरक्षात्मक उपायों जैसे फेस-मास्क, हैंड-सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इस संकट से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की प्रधानमंत्री ने भी सराहना की है.

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री के प्रयासों का ही नतीजा है की प्रदेश में सभी लोगों के पास अपने घर हैं. निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज ललित जैन ने विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की.

पढ़ें: कांगड़ा दूसरे दिन भी राहत: कोरोना का एक मामला आया सामने, 4 मरीज हुए स्वस्थ

शिमला: हिमाचल सरकार ने बीते अढ़ाई वर्षों के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य में 10,000 घरों का निर्माण किया है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न आवास योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करते हुए कही.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां प्रत्येक लाभार्थी को घर निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रुपये प्रदान किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुरूआत में यह राशि एक लाख 30 हजार रुपये थी. यह राशि मौजूदा सरकार की ओर से बीते वित्त वर्ष के दौरान बढ़ा दी गई थी. वर्तमान वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 20 हजार रुपये की वृद्धि की गई है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद और गरीब लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत 10 हजार नए घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

गत वित्त वर्ष के दौरान इन योजनाओं के तहत आने वाले लाभार्थियों की तुलना में यह लक्ष्य लगभग दोगुना है. सरकार ने इन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को अपना घर बनाने के लिए मनरेगा के तहत 95 दिन काम करने की अनुमति प्रदान की.

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत केवल सामान्य श्रेणी के बीपीएल परिवारों को ही घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही थी, लेकिन वर्ष 2018-19 में मौजूदा सरकार ने सभी श्रेणियों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि अपना घर होना प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है और प्रदेश सरकार जरूरतमंदों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है, जिससे वे अपना सपना पूरा कर सकें. सरकार लाभार्थियों को अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ मुफ्त बिजली और पानी के कनेक्शन भी प्रदान कर रही है.

मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने पूरे विश्व के सामने चुनौती पेश की है, लेकिन भारत के लोग भाग्यशाली हैं क्योंकि दूरदर्शी और सशक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से सभी सुरक्षात्मक उपायों जैसे फेस-मास्क, हैंड-सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इस संकट से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की प्रधानमंत्री ने भी सराहना की है.

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री के प्रयासों का ही नतीजा है की प्रदेश में सभी लोगों के पास अपने घर हैं. निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज ललित जैन ने विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की.

पढ़ें: कांगड़ा दूसरे दिन भी राहत: कोरोना का एक मामला आया सामने, 4 मरीज हुए स्वस्थ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.