कोलकाता/शिमलाः पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा का दौर थमने का नाम ले रहा है. लगातार हिंसा के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता राजधानी कोलकाता में ममता सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं.
बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में बीजेपी ने 'लाल बाजार मार्च' निकाला. इस दौरान पुलिस मुख्यालय की तरफ बढ़ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को पानी की बौझार के साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े.
कोलकाता के अलावा हावड़ा और सियालदह में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. अब एक नए मामले में मालदा में दो दिन से लापता बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिला है. इसके बाद से ही इलाके में तनाव है.
बता दें कि प्रदर्शन करने वालों में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हैं. मुख्यालय के बाहर बीजेपी का झंडा लहराने वालीं 5 महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. बीजेपी के मार्च को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.